सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Bageshwar News ›   Formal approval received from the Centre for construction of Harsila-Seema road

Bageshwar News: सड़कों पर बिखरा कूड़ा बिगाड़ रहा शहर की आबोहवा

Haldwani Bureau हल्द्वानी ब्यूरो
Updated Sun, 14 Sep 2025 11:02 PM IST
विज्ञापन
Formal approval received from the Centre for construction of Harsila-Seema road
विज्ञापन

loader
Trending Videos

अल्मोड़ा। नगर की सड़कों पर जगह-जगह पर बिखरा कूड़ा शहर की आबोहवा बिगाड़ रहा है। कूड़े से उठ रही दुर्गंध से वातावरण दूषित हो रहा है। राहगीरों का राह चलना और आसपास के लोगों का जीना मुहाल हो गया है।

दरअसल नगर निगम ने शहर के विभिन्न मार्गों के किनारे कूड़ेदान रखे गए हैं ताकि लोगों को कूड़ा निस्तारण की सुविधा मिल सके। ये कूड़ेदान अब मुसीबत बन गए हैं। कूड़ेदानों के बाहर कूड़े का अंबार लगा है। नगर के तल्ला कसून में सड़क किनारे स्थित कूड़ेदान के पास कूड़ा बिखरा है। यही पर शौचालय भी है जो सफाई के अभाव में गंदगी से बजबजा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कूड़े और शौचालय की गंदगी से तल्ला कसूनवासियों के साथ ही स्थानीय कारोबारियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। एनटीडी मार्ग के किनारे कूड़ा बिखरा है। सड़कों पर कूड़ा होने से आवाजाही के दौरान जहां आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। वहीं पर्यटकों को भी कूड़े के ढेर से होकर गुजरना पड़ता है। बारिश के दौरान सड़कों का कूड़ा कीचड़ में तब्दील हो जाता है। इससे अधिक दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं।

क्या कहते हैं लोग

सड़क पर कूड़े के अंबार से गंदगी बढ़ रही है। रात को हवा चलने पर कूड़े की दुर्गंध तेजी से फैलती है। इस कारण स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। सड़क पर बिखरे कूड़े को जल्द हटाया जाए। - अमरनाथ सिंह नेगी, तल्ला कसून अल्मोड़ा।

- सफाई के प्रति लोगों में जागरूकता की कमी है। जब कूड़ादान लगा है तो फिर कूड़े का निस्तारण उसी में करना चाहिए। कुछ लोग कूड़ेदान के बाहर कचरा फेंक देते हैं। इससे आम लोगों को परेशानी होती है। - मनोज सनवाल, अध्यक्ष, रामलीला कमेटी धारानौला।

- रास्तों और सड़कों पर जहां तहां बिखरे कूड़े से शहर की छवि खराब हो रही है। सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने वाले लोगों पर नजर रखी जानी चाहिए। साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई भी होना चाहिए। इससे लोग थोड़ा सुधरेंगे। - मीनाक्षी जोशी, अल्मोड़ा।

- कूड़ेदानों के पास बंदरों के झुंड मंडराते रहते हैं। बंदर कूड़े को बिखरा कर फैला देते हैं। ऐसे में कूड़ेदान के आसपास जाली लगाई जानी चाहिए। इससे कुछ हद तक राहत मिल सकती है। रास्तों पर गंदगी से परेशानी झेलनी पड़ रही है। - लता जोशी, अल्मोड़ा।

- कूड़ेदानों से नियमित कूड़े का उठान किया जाता है। सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। शहरवासियों से भी अनुरोध है कि वह घर का कचरा कूड़ेदान में ही डाले जिससे कि स्वच्छता बनी रहे। - लक्ष्मण सिंह भंडारी, सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम अल्मोड़ा।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed