{"_id":"695555a2e758c453170c5e5d","slug":"tourists-who-came-to-celebrate-the-new-year-enjoyed-the-chholiya-dance-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-121130-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: नए साल का जश्न मनाने पहुंचे सैलानियों ने उठाया छोलिया नृत्य का लुत्फ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: नए साल का जश्न मनाने पहुंचे सैलानियों ने उठाया छोलिया नृत्य का लुत्फ
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Wed, 31 Dec 2025 11:02 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कौसानी/गरुड़ (बागेश्वर)। नए साल का जश्न मनाने के लिए कौसानी पहुंचे सैलानियों को कुमाऊं के प्रसिद्ध छोलिया लोक नृत्य का आनंद लेने का मौका मिला।
कनेक्ट कौसानी के तहत होटल एसोसिएशन की ओर से बाजार और अनासक्ति आश्रम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस साल के क्रिसमस पर पर्यटन नगरी में अच्छी चहल-पहल रही थी। सैलानियों की आमद से उत्साहित होटल कारोबारियों ने वर्षांत और नए साल में सैलानियों के स्वागत के लिए तमाम इंतजाम किए थे। मुनस्यारी से छोलिया नृ-नर्तकों की टीम बुलाई गई। कुमाऊंनी व्यंजन परोसने की भी तैयारी गई। बुधवार की सुबह कौसानी के मुख्य बाजार में छोलिया नृतकों की टीम ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। सैलानियों ने इस पल का खूब आनंद लिया।
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष बलवंत बबलू नेगी ने बताया कि थर्टी फर्स्ट पर कौसानी में सैलानियों की खूब आमद रहने की उम्मीद थी, लेकिन कैंची के जाम ने स्थिति खराब कर दी है।
Trending Videos
कनेक्ट कौसानी के तहत होटल एसोसिएशन की ओर से बाजार और अनासक्ति आश्रम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस साल के क्रिसमस पर पर्यटन नगरी में अच्छी चहल-पहल रही थी। सैलानियों की आमद से उत्साहित होटल कारोबारियों ने वर्षांत और नए साल में सैलानियों के स्वागत के लिए तमाम इंतजाम किए थे। मुनस्यारी से छोलिया नृ-नर्तकों की टीम बुलाई गई। कुमाऊंनी व्यंजन परोसने की भी तैयारी गई। बुधवार की सुबह कौसानी के मुख्य बाजार में छोलिया नृतकों की टीम ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। सैलानियों ने इस पल का खूब आनंद लिया।
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष बलवंत बबलू नेगी ने बताया कि थर्टी फर्स्ट पर कौसानी में सैलानियों की खूब आमद रहने की उम्मीद थी, लेकिन कैंची के जाम ने स्थिति खराब कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X