{"_id":"56ddbb684f1c1b66218b456a","slug":"water-crisis","type":"story","status":"publish","title_hn":"बमराड़ी ग्राम सभा में पेयजल की किल्लत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बमराड़ी ग्राम सभा में पेयजल की किल्लत
ब्यूरो/अमर उजाला, बागेश्वर।
Updated Mon, 07 Mar 2016 11:03 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जनपद के बमराड़ी ग्राम सभा में पेयजल की किल्लत शुरू हो गई है। नई पेयजल योजना में जलापूर्ति शुरू नहीं होने से ग्रामीणों को मीलों दूर से पानी ढोना पड़ रहा है। इससे नाराज ग्रामीणों ने शीघ्र जलापूर्ति सुचारु नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

Trending Videos
ग्राम सभा के पूरन सिंह, हरीश सिंह, राजेंद्र सिंह, दीवान सिंह, नारायण सिंह और हंसी देवी ने कहा है कि गांव के लिए लाखों रुपये की लागत से पेयजल योजना का निर्माण किया जा रहा है। योजना का अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है, परंतु अभी तक आपूर्ति सुचारु नहीं की गई है। सैकड़ों ग्रामीणों को शुद्ध पानी नहीं मिलने से गाड़-गधेरों से जलापूर्ति करनी पड़ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों का अधिकांश समय जलापूर्ति में ही बीत रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों ने ग्राम सभा के लिए बनाई जा रही पेयजल योजना में शीघ्र पानी की सप्लाई शुरू करने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा है कि यदि जल संकट से निजात नहीं मिली तो उन्हें उग्र आंदोलन छेड़ने के लिए मजबूर होना पड़ेेगा।