सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Bageshwar News ›   Youth Died From Lightening

बागेश्वर के शिखर में बिजली गिरने से युवक की मौत

Haldwani Bureau हल्द्वानी ब्यूरो
Updated Thu, 30 Jun 2022 11:57 PM IST
विज्ञापन
Youth Died From Lightening
हेमंत राठौर। फाइल फोटो - फोटो : BAGESHWAR
बागेश्वर। पंतनगर से दोस्तों के साथ घूमने आए युवक की बिजली गिरने से मौत हो गई। युवक शिखर पर्वत पर स्थित भगवान मूलनारायण के मंदिर जा रहा था। पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीम ने मौके से युवक के शव को सीएचसी कपकोट पहुंचाया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंतनगर से तीन युवतियां और दो युवक कपकोट घूमने आए थे। मंगलवार की रात वे कपकोट पहुंचे। रात कपकोट में रहने के बाद बुधवार को शिखर के मूलनारायण मंदिर के लिए निकले। सुबह से ही मौसम खराब था। इस कारण शिखर जाने के लिए खड़ी चढ़ाई पार करने में युवक-युुवतियों को भी दिक्कत झेलनी पड़ीं। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि शाम के समय हेमंत राठौर (26) पुत्र राम सिंह राठौर, निवासी नगला, पंतनगर के बिजली की चपेट में आने की सूचना मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन

तत्काल एसडीआरएफ की टीम इंचार्ज राजेंद्र मेहरा के नेतृत्व में अमित टम्टा, कैलाश राम, संतोष सिंह, बालम सिंह और चालक जितेंद्र की टीम युवक को लाने गई। आठ किमी की चढ़ाई पार कर टीम मंदिर में पहुंची और युवक के शव को लेकर वापस लौटी। रास्ते में उन्हें थाना पुलिस की टीम भी मिली। खराब मौसम और खतरनाक रास्ते में जवानों को शव उठाकर लाने में पूरी रात लग गई। सुबह के समय टीम शव को लेकर सीएचसी कपकोट पहुंची।
रास्ते में हो गया था हादसा
बागेश्वर। थानाध्यक्ष नगरकोटी ने बताया कि मंदिर पहुंचने से पहले की युवक के साथ हादसा हो गया था। बिजली गिरने से युवक के शरीर में छाती से पेट तक जलने का निशान बना था। उन्होंने बताया कि हादसे में बेहोश हुए युवक को उठाकर उसके दोस्त मंदिर तक ले गए। मंदिर के समीप शव को रखकर उन्होंने मंदिर के महंत को हादसे के बारे में बताया। महंत की मदद से सूचना पुलिस तक पहुंचाई गई। संवाद
जंगली रास्ते में बचाव टीम को आई दिक्कतें
बागेश्वर। कपकोट से शाम छह बजे एसडीआरएफ की टीम बचाव के लिए रवाना हुई। रात के करीब दस बजे खराब मौसम से जूझते हुए टीम मंदिर में पहुंची। वहां से शव को लेकर आते समय टीम रास्ता भटक गई। आधी रात तक जब एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम नहीं लौटी तो थाना पुलिस की दूसरी टीम को उनकी खोज के लिए रवाना किया गया और फायर सर्विस की टीम को बैकअप के तौर पर भेजा गया। जंगल में भटकते हुए करीब सात किमी की दूरी तय करने के बाद एसडीआरएफ की टीम को पुलिस की टीम मिली। आखिरकार सुबह पांच बजे टीम शव लेकर सीएचसी कपकोट पहुंची।
शिखर मार्ग पर बिजली गिरने से युवक के झुलसने की सूचना मिली थी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवक के शव को आठ किमी पैदल ढोकर लाए। मृतक के साथियों ने बिजली की चपेट में आने की बात बताई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु का खुलासा होगा।
अमित श्रीवास्तव एसपी बागेश्वर
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed