{"_id":"696e1ee754706f39a203b5ec","slug":"a-bear-broke-into-the-cowshed-killed-a-cow-chamoli-news-c-47-1-sdrn1001-116785-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: छत तोड़कर गौशाला में घुसा भालू, गाय को मारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: छत तोड़कर गौशाला में घुसा भालू, गाय को मारा
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Mon, 19 Jan 2026 05:39 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ दिनों से शांत दिख रहा भालू फिर हुआ सक्रिय
पोखरी। क्षेत्र में भालू की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। कुछ दिनों से भालू की गतिविधि कुछ कम हुई थी लेकिन अब फिर क्षेत्र में भालू सक्रिय हो गया है। बीती रात भालू ने एक गौशाला में घुसकर गाय को मार डाला। इससे क्षेत्र में फिर से दहशत फैल गयी है। विकासखंड पोखरी के ग्राम भिकोना के खाल गांव में घर से कुछ दूरी पर जगदीश प्रसाद खाली की गौशाला में सोमवार सुबह उनकी पत्नी मवेशियों को चारा देने गई तो छत टूटी हुई थी। अंदर देखा तो दरवाजे के पास गाय मरी हुई थी, भालू ने गाय का पेट फाड़ हुआ था। उन्होंने तुरंत घटना की सूचना परिजनों को दी। विधायक प्रतिनिधि धीरेंद्र राणा ने वन विभाग को फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भालू की सक्रियता से लोगों में दहशत है। इस घटना के बाद लोग काफी डरे हुए हैं। वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर ने बताया कि गाय की मौत की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर भेजी गई। मुआवजे के लिए रिपोर्ट वन विभाग को भेज दी गई है।
Trending Videos
पोखरी। क्षेत्र में भालू की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। कुछ दिनों से भालू की गतिविधि कुछ कम हुई थी लेकिन अब फिर क्षेत्र में भालू सक्रिय हो गया है। बीती रात भालू ने एक गौशाला में घुसकर गाय को मार डाला। इससे क्षेत्र में फिर से दहशत फैल गयी है। विकासखंड पोखरी के ग्राम भिकोना के खाल गांव में घर से कुछ दूरी पर जगदीश प्रसाद खाली की गौशाला में सोमवार सुबह उनकी पत्नी मवेशियों को चारा देने गई तो छत टूटी हुई थी। अंदर देखा तो दरवाजे के पास गाय मरी हुई थी, भालू ने गाय का पेट फाड़ हुआ था। उन्होंने तुरंत घटना की सूचना परिजनों को दी। विधायक प्रतिनिधि धीरेंद्र राणा ने वन विभाग को फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भालू की सक्रियता से लोगों में दहशत है। इस घटना के बाद लोग काफी डरे हुए हैं। वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर ने बताया कि गाय की मौत की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर भेजी गई। मुआवजे के लिए रिपोर्ट वन विभाग को भेज दी गई है।

कमेंट
कमेंट X