{"_id":"6967887f6a6b2933d30d6dad","slug":"a-glimpse-of-uttarakhands-culture-was-seen-in-the-uttarayan-fair-karnpryag-news-c-48-1-kpg1001-120637-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: उत्तरायणी मेले में दिखी उत्तराखंड की संस्कृति की झलक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: उत्तरायणी मेले में दिखी उत्तराखंड की संस्कृति की झलक
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Wed, 14 Jan 2026 06:00 PM IST
विज्ञापन
नारायणबगड़ में आयोजित मेले में कार्यक्रमों की प्रस्तुति देती ममंद। संवाद
विज्ञापन
फोटो
ममंद की प्रस्तुतियों ने बटोरी तालियां, रस्साकशी में दिखाया दमखम
संवाद न्यूज एजेंसी
नारायणबगड़। जीआईसी मैदान में चल रहे उत्तरायणी मेले के अंतिम दिन सांस्कृतिक मंच पर उत्तराखंड की संस्कृति की धूम मची रही। महिला मंगल दलों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। पालछूनी ममंद ने धरती हमरा गढ़वाल की..., ममंद डांगतोली ने कन प्यारो लगदू गौं घर, अर कन भल लगदू कुंमो-गढ़वाल... लोकगीत पर शानदार लोकनृत्य पेश किया। समापन पर मेला कमेटी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाली सभी महिला मंगल दलों को पुरस्कृत किया।
लोकगायक मृणाल रतूड़ी ने अपने गीतों की शुरुआत मां नंदा के जाग हे नंदा हे गौरा, कैलाशों की जात्रा... से की। इसके बाद एक से बढ़कर एक लोकगीतों की झड़ी लगा दी। मेले के अंतिम दिन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट, पालिकाध्यक्ष कर्णप्रयाग गणेश शाह, विशिष्ट अतिथि एवं पूर्व विधायक डाॅ. जीतराम रहे। इस मौके पर पूर्व प्रमुख नरेंद्र सिंह भंडारी, जिपंस सुरेश बिष्ट, महेंद्र सिंह नेगी, भास्कर पुरोहित, साक्षी नेगी, सुरेंद्र कनेरी, मेला संरक्षक ब्लॉक प्रमुख गणेश चंदोला, अध्यक्ष बीरभरत नेगी आदि मौजूद रहे। मेले के दौरान हुई महिला मंगल दलों की रस्साकशी प्रतियोगिता में मंमद पालछूनी, जाख पैंटी, रैंगांव तथा अंगोठ ने बाजी मारी।
जिपं वार्डों में तीस-तीस लाख के होंगे विकास कार्य
नारायणबगड़। जिपं वार्डों में तीस-तीस लाख के विकास कार्य होंगे। मेले में जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट ने नारायणबगड़ ब्लॉक के तीनों जिला पंचायत वार्डों कोठुली, विनायक तथा छैकुड़ा के लिए 30-30 लाख रुपये और ब्लॉक मुख्यालय के विकास के लिए 5 लाख रुपये की धनराशि दिए जाने की घोषणा की। कहा कि अगले वर्ष मेले में सभी महिला मंगल दलों को एक-एक लाख रुपये मूल्य की सामग्री वितरित की जाएगी। पालिकाध्यक्ष कर्णप्रयाग गणेश शाह ने कहा कि अगले साल उत्तरायणी मेले को भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर मेला कमेटी को 25 हजार रुपये की धनराशि भेंट की। संवाद
Trending Videos
ममंद की प्रस्तुतियों ने बटोरी तालियां, रस्साकशी में दिखाया दमखम
संवाद न्यूज एजेंसी
नारायणबगड़। जीआईसी मैदान में चल रहे उत्तरायणी मेले के अंतिम दिन सांस्कृतिक मंच पर उत्तराखंड की संस्कृति की धूम मची रही। महिला मंगल दलों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। पालछूनी ममंद ने धरती हमरा गढ़वाल की..., ममंद डांगतोली ने कन प्यारो लगदू गौं घर, अर कन भल लगदू कुंमो-गढ़वाल... लोकगीत पर शानदार लोकनृत्य पेश किया। समापन पर मेला कमेटी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाली सभी महिला मंगल दलों को पुरस्कृत किया।
लोकगायक मृणाल रतूड़ी ने अपने गीतों की शुरुआत मां नंदा के जाग हे नंदा हे गौरा, कैलाशों की जात्रा... से की। इसके बाद एक से बढ़कर एक लोकगीतों की झड़ी लगा दी। मेले के अंतिम दिन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट, पालिकाध्यक्ष कर्णप्रयाग गणेश शाह, विशिष्ट अतिथि एवं पूर्व विधायक डाॅ. जीतराम रहे। इस मौके पर पूर्व प्रमुख नरेंद्र सिंह भंडारी, जिपंस सुरेश बिष्ट, महेंद्र सिंह नेगी, भास्कर पुरोहित, साक्षी नेगी, सुरेंद्र कनेरी, मेला संरक्षक ब्लॉक प्रमुख गणेश चंदोला, अध्यक्ष बीरभरत नेगी आदि मौजूद रहे। मेले के दौरान हुई महिला मंगल दलों की रस्साकशी प्रतियोगिता में मंमद पालछूनी, जाख पैंटी, रैंगांव तथा अंगोठ ने बाजी मारी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिपं वार्डों में तीस-तीस लाख के होंगे विकास कार्य
नारायणबगड़। जिपं वार्डों में तीस-तीस लाख के विकास कार्य होंगे। मेले में जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट ने नारायणबगड़ ब्लॉक के तीनों जिला पंचायत वार्डों कोठुली, विनायक तथा छैकुड़ा के लिए 30-30 लाख रुपये और ब्लॉक मुख्यालय के विकास के लिए 5 लाख रुपये की धनराशि दिए जाने की घोषणा की। कहा कि अगले वर्ष मेले में सभी महिला मंगल दलों को एक-एक लाख रुपये मूल्य की सामग्री वितरित की जाएगी। पालिकाध्यक्ष कर्णप्रयाग गणेश शाह ने कहा कि अगले साल उत्तरायणी मेले को भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर मेला कमेटी को 25 हजार रुपये की धनराशि भेंट की। संवाद