{"_id":"686c009ec38d1cb8f80c0a43","slug":"a-young-man-who-came-as-a-customer-took-away-a-bag-full-of-money-gopeshwar-news-c-5-1-drn1019-733388-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: ग्राहक बनकर आया युवक रकम से भरा बैग ले गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: ग्राहक बनकर आया युवक रकम से भरा बैग ले गया
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Mon, 07 Jul 2025 10:45 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन

Trending Videos
नारायणबगड़। दुकान में सामान खरीदने के बहाने आए ग्राहक ने दुकानदार का रुपयों से भरा बैग चुरा लिया। बैग में दो लाख रुपये थे।
नारायणबगड़ के जीत सिंह मार्केट के सती जनरल स्टोर में एक युवक बहन की शादी का सामान खरीदने के बहाने आया। पीड़ित दुकानदार गिरीश सती ने बताया कि युवक ने उन्हें सामान दिखाने को कहा। इस दौरान युवक ने दुकान के काउंटर के पीछे रखा पैसों से भरा बैग चुरा लिया।
युवक ने दुकानदार से कहा कि सामान पैककर दो मैं बैंक से केश लेकर आता हूं। इस बीच दुकानदार गिरिश सती ने देखा कि उसका पैसों से भरा बैग वहां नहीं है। वह युवक को देखने पास के बैंक गया लेकिन वह वहां नहीं था। दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। एसआई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। संवाद
नारायणबगड़ के जीत सिंह मार्केट के सती जनरल स्टोर में एक युवक बहन की शादी का सामान खरीदने के बहाने आया। पीड़ित दुकानदार गिरीश सती ने बताया कि युवक ने उन्हें सामान दिखाने को कहा। इस दौरान युवक ने दुकान के काउंटर के पीछे रखा पैसों से भरा बैग चुरा लिया।
युवक ने दुकानदार से कहा कि सामान पैककर दो मैं बैंक से केश लेकर आता हूं। इस बीच दुकानदार गिरिश सती ने देखा कि उसका पैसों से भरा बैग वहां नहीं है। वह युवक को देखने पास के बैंक गया लेकिन वह वहां नहीं था। दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। एसआई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
कमेंट
कमेंट X