{"_id":"68c554c718dcd9ba8c01b5ee","slug":"an-elderly-woman-who-went-to-the-forest-was-attacked-by-a-wild-boar-referred-to-a-higher-centre-gopeshwar-news-c-48-1-sdrn1013-117750-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: जंगल गईं बुजुर्ग पर जंगली सुअर ने किया हमला, हायर सेंटर रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: जंगल गईं बुजुर्ग पर जंगली सुअर ने किया हमला, हायर सेंटर रेफर
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Sat, 13 Sep 2025 04:55 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
फोटो
देवाल ब्लॉक के मुंदोली गांव का मामला
संवाद न्यूज एजेंसी
देवाल। लकड़ी लेने के लिए गांव से करीब दो किमी दूर जंगल गईं मुंदोली गांव की भवानी देवी (63) को जंगली सुअर ने घायल कर दिया। ग्रामीण घायल को करीब दो किमी डंडी से सड़क तक लाए फिर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल में उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
शनिवार को मुंदोली की भवानी देवी, भागीरथी देवी, पुष्पा देवी व नंदी देवी लकड़ी लेने गांव से करीब दो किमी दूर जंगल गई थीं। यहां बच्चाें के साथ मौजूद जंगली सूअर ने अचानक भवानी देवी (पत्नी कुंवर सिंह) पर हमला कर दिया। भवानी के शोर करने पर अन्य महिलाओं ने सुअर को वहां से भगाया। सभी महिलाएं घायल भवानी देवी का हाथ पकड़कर गांव लाए। फिर ग्रामीण घायल को डंडी से गांव से सड़क तक लाए और फिर अस्पताल में भर्ती कराया। भागीरथी देवी ने बताया कि भवानी देवी के सिर, कंधा, कान सहित शरीर में कई घाव हुए हैं। वन विभाग के रेंज अधिकारी मनोज देवराड़ी ने बताया कि घायल की मदद की जाएगी। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल के प्रभारी डाॅ. मनन ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद घायल को उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग रेफर कर दिया गया।
इंसेट
सड़क बंद, एक किमी स्ट्रेचर पर लाए घायल को
एक सप्ताह से लोनिवि सड़क देवाल-लोहाजंग-वाण गमलीगाड़ में बंद है। गमलीगाड़ व मुंदोली के पास सड़क बंद होने से शनिवार को जंगली सुअर के हमले में घायल महिला भवानी देवी को अस्पताल पहुंचाने में तीन घंटे से अधिक समय लग गया। मुंदोली व गमलीगाड़ में सड़क बंद होने पर करीब एक किमी स्ट्रेचर से क्षतिग्रस्त रास्ते को पार किया। सड़क बंद होने के कारण एंबुलेंस नहीं पहुंची पाई तो घायल को ग्रामीण प्राइवेट वाहन से देवाल अस्पताल लाए।

Trending Videos
देवाल ब्लॉक के मुंदोली गांव का मामला
संवाद न्यूज एजेंसी
देवाल। लकड़ी लेने के लिए गांव से करीब दो किमी दूर जंगल गईं मुंदोली गांव की भवानी देवी (63) को जंगली सुअर ने घायल कर दिया। ग्रामीण घायल को करीब दो किमी डंडी से सड़क तक लाए फिर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल में उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
शनिवार को मुंदोली की भवानी देवी, भागीरथी देवी, पुष्पा देवी व नंदी देवी लकड़ी लेने गांव से करीब दो किमी दूर जंगल गई थीं। यहां बच्चाें के साथ मौजूद जंगली सूअर ने अचानक भवानी देवी (पत्नी कुंवर सिंह) पर हमला कर दिया। भवानी के शोर करने पर अन्य महिलाओं ने सुअर को वहां से भगाया। सभी महिलाएं घायल भवानी देवी का हाथ पकड़कर गांव लाए। फिर ग्रामीण घायल को डंडी से गांव से सड़क तक लाए और फिर अस्पताल में भर्ती कराया। भागीरथी देवी ने बताया कि भवानी देवी के सिर, कंधा, कान सहित शरीर में कई घाव हुए हैं। वन विभाग के रेंज अधिकारी मनोज देवराड़ी ने बताया कि घायल की मदद की जाएगी। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल के प्रभारी डाॅ. मनन ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद घायल को उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग रेफर कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंसेट
सड़क बंद, एक किमी स्ट्रेचर पर लाए घायल को
एक सप्ताह से लोनिवि सड़क देवाल-लोहाजंग-वाण गमलीगाड़ में बंद है। गमलीगाड़ व मुंदोली के पास सड़क बंद होने से शनिवार को जंगली सुअर के हमले में घायल महिला भवानी देवी को अस्पताल पहुंचाने में तीन घंटे से अधिक समय लग गया। मुंदोली व गमलीगाड़ में सड़क बंद होने पर करीब एक किमी स्ट्रेचर से क्षतिग्रस्त रास्ते को पार किया। सड़क बंद होने के कारण एंबुलेंस नहीं पहुंची पाई तो घायल को ग्रामीण प्राइवेट वाहन से देवाल अस्पताल लाए।