{"_id":"6946e2b88f2bcd2de20aa45c","slug":"bro-installed-crush-barriers-on-the-highway-chamoli-news-c-5-1-drn1086-861236-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: बीआरओ ने हाईवे पर लगाए क्रश बैरियर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: बीआरओ ने हाईवे पर लगाए क्रश बैरियर
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:24 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
अमर उजाला में तीन दिसंबर के अंक में प्रकाशित की थी खबर
संवाद न्यूज एजेंसी
ज्योतिर्मठ। बदरीनाथ हाईवे पर ज्योतिर्मठ के पास हाईवे पर बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) के द्वारा क्रैश बैरियर लगा दिए गए हैं। इससे हाईवे पर आवाजाही पहले से सुरक्षित हो गयी है। ज्योतिर्मठ से एक किमी पहले कूड़ादान के पास पिछले साल बरसात में बोल्डर गिरने से हाईवे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। बीआरओ की ओर से हाईवे को तो सुधार दिया गया था, लेकिन क्रैश बैरियर नहीं लगाए गए। इससे यहां पर हाईवे पर आवाजाही खतरनाक हो रखी थी। भूस्खलन से पहले ही यहां डेंजर जोन बना हुआ है।
ऐसे में छोटी सी चूक बड़े हादसे का कारण बन सकती थी। अमर उजाला ने तीन दिसंबर के अंक में क्रैश बैरियर को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। इसके बाद बीआरओ ने यहां क्रैश बैरियर लगाने का काम शुरू किया। अब हाईवे के इस पूरे हिस्से में बैरियर लगा दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X