{"_id":"6946e5cd285d08a7e408332f","slug":"ct-and-x-ray-machines-are-dependent-on-a-single-technician-chamoli-news-c-5-1-drn1086-861263-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: एक ही तकनीशियन के भरोसे सीटी स्कैन और एक्स-रे मशीन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: एक ही तकनीशियन के भरोसे सीटी स्कैन और एक्स-रे मशीन
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:37 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रुद्रप्रयाग। जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन स्थापित होने से जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार जरूर हुआ है लेकिन तकनीशियन की कमी अब नई समस्या बनकर सामने आ रही है। सीटी स्कैन सुविधा शुरू होने के बाद से रोजाना तीन से चार मरीज जांच के लिए जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं।वर्तमान में अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन के लिए अलग तकनीशियन उपलब्ध नहीं है। ऐसे में एक्स-रे तकनीशियन को ही सीटी स्कैन मशीन का संचालन भी करना पड़ रहा है। इससे एक ओर जहां तकनीशियन पर कार्यभार बढ़ गया है वहीं एक समय में दो स्थानों पर उपलब्ध न हो पाने के कारण एक्स-रे जांच कराने वाले मरीजों को काफी इंतजार करना पड़ रहा है।
इस संबंध में अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि सीटी स्कैन मशीन लगने के बाद से लोगों में खासा उत्साह है और प्रतिदिन तीन से चार मरीजों का सीटी स्कैन किया जा रहा है। हालांकि तकनीशियन की कमी के कारण जांच में अपेक्षा से अधिक समय लग रहा है। उन्होंने बताया कि इस समस्या से शासन को अवगत कराया गया है। वहीं जिलाधिकारी द्वारा भी इस संबंध में शासन से पत्राचार किया गया है। सीएमएस ने कहा कि शीघ्र ही सीटी स्कैन के लिए अलग तकनीशियन की तैनाती के बाद मरीजों को एक्सरे और सीटी करने में लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
Trending Videos
इस संबंध में अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि सीटी स्कैन मशीन लगने के बाद से लोगों में खासा उत्साह है और प्रतिदिन तीन से चार मरीजों का सीटी स्कैन किया जा रहा है। हालांकि तकनीशियन की कमी के कारण जांच में अपेक्षा से अधिक समय लग रहा है। उन्होंने बताया कि इस समस्या से शासन को अवगत कराया गया है। वहीं जिलाधिकारी द्वारा भी इस संबंध में शासन से पत्राचार किया गया है। सीएमएस ने कहा कि शीघ्र ही सीटी स्कैन के लिए अलग तकनीशियन की तैनाती के बाद मरीजों को एक्सरे और सीटी करने में लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X