{"_id":"691c79b33482149280017dcc","slug":"demonstrations-in-dewal-and-lohajung-demanding-transfer-of-the-road-to-bro-karnpryag-news-c-48-1-sdrn1013-119295-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: सड़क बीआरओ को ट्रांसफर करने के लिए देवाल और लोहाजंग में प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: सड़क बीआरओ को ट्रांसफर करने के लिए देवाल और लोहाजंग में प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Tue, 18 Nov 2025 07:20 PM IST
विज्ञापन
रक्षा मंत्रालय से स्वीकृत ग्वालदम- नंदकेशरी- देवाल- वाण सड़क बीआरओ को सौपने की मांग को लेकर देव
विज्ञापन
फोटो
रक्षा और केंद्रीय मंत्री, सांसद अनिल बलूनी को भेजा ज्ञापन
कहा - ग्वालदम-नंदकेशरी-देवाल-वाण सड़क बीआरओ के पास रहेगी तो सुधरेगी स्थिति
लोनिवि के अधीन क्षेत्र की कई सड़कें अभी तक हैं बदहाल
संवाद न्यूज एजेंसी
देवाल। रक्षा मंत्रालय से स्वीकृत ग्वालदम-नंदकेशरी-देवाल-वाण सड़क बीआरओ को ट्रांसफर करने की मांग के लिए देवाल बाजार व लोहाजंग बाजार में कई संगठनों ने प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार का पुतला फूंका। प्रदर्शन के बाद लोगों ने रक्षा मंत्री, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सांसद अनिल बलूनी को ज्ञापन भेजा। कहा कि यदि लोनिवि की यह सड़क बीआरओ को नहीं सौंपी गई तो क्षेत्र के लोग श्रीनंदा देवी राजजात से खुद को अलग कर लेंगे और उग्र आंदोलन करेंगे।
मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रक्षामंत्री से ग्वालदम-नंदकेशरी-देवाल-वाण सड़क का रखरखाव कार्य लोनिवि के पास ही बनाए रखने का अनुरोध किया है। इससे नाराज विभिन्न राजनीतिक दलों, जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापार संघ ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। देवाल और लोहाजंग बाजार में हुई सभा में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अक्तूबर 2014 में रक्षा मंत्रालय से ग्वालदम-नंदकेशरी-देवाल-वाण-तपोवन की 99 किमी सड़क स्वीकृत मिली जिसमें 60 किमी लोनिवि की सड़क ग्वालदम-नंदकेशरी-वाण सड़क बीआरओ को ट्रांसफर होनी थी। मगर यह आज तक ट्रांसफर नहीं की गई। उन्होंने लोनिवि की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। कहा कि पहले से क्षेत्र की सड़कें खराब हैं अगर उक्त सड़क लोनिवि के पास ही रहेगी तो स्थिति नहीं सुधरेगी। इसलिए सड़क बीआरओ को ट्रांसफर होनी चाहिए। देवाल में प्रदर्शन करने वालों में गोविंद पांगती, महाबीर बिष्ट, केडी मिश्रा, कमल गड़िया, कंचन बिष्ट, खिलाप सिंह, सचिन परिहार, माकपा के हेम मिश्रा, देवराम वर्मा, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष इंद्र सिंह, वहीं लोहाजंग में इंद्र सिंह राणा, प्रताप राम, प्रद्युमन सिंह पुजारी, हरेंद्र सिंह लक्ष्मण सिंह, विरेंद्र सिंह, बॉबी दानू, त्रिलोक सिंह, प्रकाश कुनियाल आदि मौजूद रहे।
जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी
पूर्व प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य उर्मिला बिष्ट ने सीएम के इस अनुरोध पर आपत्ति जताई। कहा कि लोनिवि की सड़कों के हाल बुरे हैं। लोनिवि गड्ढे तक नहीं भर रही है। ऐसे में बीआरओ के पास जाने से इस सड़क पर बेहतर गुणवत्ता का काम होता जिससे पर्यटकों एवं लोगों को लाभ मिलता।
कोट
रक्षा मंत्रालय से स्वीकृत 99.2 किमी की ग्वालदम-नंदकेशरी-देवाल-वाण-तपोवन सड़क शिवालिक परियोजना के तहत स्वीकृत हुई। ग्वालदम से वाण की 60 किमी लोनिवि की यह सड़क सर्वे के बाद बीआरओ को ट्रांसफर होनी थी लेकिन लोनिवि की यह सड़क ट्रांसफर नहीं हो पाई। बीआरओ अब वाण से तपोवन 39 किमी तक की सड़क का सर्वे करेगा। - मनोहर कुमार कमान अधिकारी बाीआरओ।
विधायक बोले- सीएम से करेंगे वार्ता
थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि 99 किमी की इस सड़क के लिए 912 करोड़ की धनराशि स्वीकृत है। बीआरओ के साथ एमओयू भी हो चुका है। सड़क क्यों ट्रांसफर नहीं हुई इसकी जानकारी नहीं है। मुझे समाचार पत्रों से ही पता चला कि मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री से इस सड़क को लोनिवि के पास ही रखने का अनुरोध किया गया। इस बारे में मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी। बीआरओ के पास सड़क जाने से इस क्षेत्र का विकास होगा।
Trending Videos
रक्षा और केंद्रीय मंत्री, सांसद अनिल बलूनी को भेजा ज्ञापन
कहा - ग्वालदम-नंदकेशरी-देवाल-वाण सड़क बीआरओ के पास रहेगी तो सुधरेगी स्थिति
लोनिवि के अधीन क्षेत्र की कई सड़कें अभी तक हैं बदहाल
संवाद न्यूज एजेंसी
देवाल। रक्षा मंत्रालय से स्वीकृत ग्वालदम-नंदकेशरी-देवाल-वाण सड़क बीआरओ को ट्रांसफर करने की मांग के लिए देवाल बाजार व लोहाजंग बाजार में कई संगठनों ने प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार का पुतला फूंका। प्रदर्शन के बाद लोगों ने रक्षा मंत्री, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सांसद अनिल बलूनी को ज्ञापन भेजा। कहा कि यदि लोनिवि की यह सड़क बीआरओ को नहीं सौंपी गई तो क्षेत्र के लोग श्रीनंदा देवी राजजात से खुद को अलग कर लेंगे और उग्र आंदोलन करेंगे।
मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रक्षामंत्री से ग्वालदम-नंदकेशरी-देवाल-वाण सड़क का रखरखाव कार्य लोनिवि के पास ही बनाए रखने का अनुरोध किया है। इससे नाराज विभिन्न राजनीतिक दलों, जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापार संघ ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। देवाल और लोहाजंग बाजार में हुई सभा में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अक्तूबर 2014 में रक्षा मंत्रालय से ग्वालदम-नंदकेशरी-देवाल-वाण-तपोवन की 99 किमी सड़क स्वीकृत मिली जिसमें 60 किमी लोनिवि की सड़क ग्वालदम-नंदकेशरी-वाण सड़क बीआरओ को ट्रांसफर होनी थी। मगर यह आज तक ट्रांसफर नहीं की गई। उन्होंने लोनिवि की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। कहा कि पहले से क्षेत्र की सड़कें खराब हैं अगर उक्त सड़क लोनिवि के पास ही रहेगी तो स्थिति नहीं सुधरेगी। इसलिए सड़क बीआरओ को ट्रांसफर होनी चाहिए। देवाल में प्रदर्शन करने वालों में गोविंद पांगती, महाबीर बिष्ट, केडी मिश्रा, कमल गड़िया, कंचन बिष्ट, खिलाप सिंह, सचिन परिहार, माकपा के हेम मिश्रा, देवराम वर्मा, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष इंद्र सिंह, वहीं लोहाजंग में इंद्र सिंह राणा, प्रताप राम, प्रद्युमन सिंह पुजारी, हरेंद्र सिंह लक्ष्मण सिंह, विरेंद्र सिंह, बॉबी दानू, त्रिलोक सिंह, प्रकाश कुनियाल आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी
पूर्व प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य उर्मिला बिष्ट ने सीएम के इस अनुरोध पर आपत्ति जताई। कहा कि लोनिवि की सड़कों के हाल बुरे हैं। लोनिवि गड्ढे तक नहीं भर रही है। ऐसे में बीआरओ के पास जाने से इस सड़क पर बेहतर गुणवत्ता का काम होता जिससे पर्यटकों एवं लोगों को लाभ मिलता।
कोट
रक्षा मंत्रालय से स्वीकृत 99.2 किमी की ग्वालदम-नंदकेशरी-देवाल-वाण-तपोवन सड़क शिवालिक परियोजना के तहत स्वीकृत हुई। ग्वालदम से वाण की 60 किमी लोनिवि की यह सड़क सर्वे के बाद बीआरओ को ट्रांसफर होनी थी लेकिन लोनिवि की यह सड़क ट्रांसफर नहीं हो पाई। बीआरओ अब वाण से तपोवन 39 किमी तक की सड़क का सर्वे करेगा। - मनोहर कुमार कमान अधिकारी बाीआरओ।
विधायक बोले- सीएम से करेंगे वार्ता
थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि 99 किमी की इस सड़क के लिए 912 करोड़ की धनराशि स्वीकृत है। बीआरओ के साथ एमओयू भी हो चुका है। सड़क क्यों ट्रांसफर नहीं हुई इसकी जानकारी नहीं है। मुझे समाचार पत्रों से ही पता चला कि मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री से इस सड़क को लोनिवि के पास ही रखने का अनुरोध किया गया। इस बारे में मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी। बीआरओ के पास सड़क जाने से इस क्षेत्र का विकास होगा।