{"_id":"686c00c86ab694729408a167","slug":"do-not-go-near-electric-poles-in-the-rain-karnpryag-news-c-5-1-drn1019-733389-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: बारिश में बिजली के खंभों के पास न जाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: बारिश में बिजली के खंभों के पास न जाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Mon, 07 Jul 2025 10:45 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन

Trending Videos
कर्णप्रयाग। बरसात में बिजली के खंभों से करंट लग सकता है। ऐसे में इनसे सावधान रहने की जरूरत है। इसके लिए ऊर्जा निगम ने एडवाइजरी जारी की है।
निगम का कहना है कि बरसात में करंट लगने के अधिकतर मामलों में लापरवाही सामने आती है जिससे बचना चाहिए।
ऊर्जा निगम के उपखंड कार्यालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए बरसात के मौसम में बिजली के खंभों को न छूने की सलाह दी। इसके साथ ही खंभों से अपने मवेशियों को न बांधने, यथासंभव बिजली लाइनों के नीचे कोई भी कार्यक्रम न करने, नए भवनों में बिजली लाइनों की उचित दूरी बनाए रखने की हिदायद भी दी। खेत की मेंड़ पर यदि बिजली खंबा लगा है तो उचित दूरी रखें।
ऊर्जा निगम के अवर अभियंता मुनीश कुमार ने कहा कि बरसात में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कोई भी घटना होने पर तुरंत संबधित ऊर्जा निगम और अधिकारियों को सूचित करने की अपील की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कमेंट
कमेंट X