{"_id":"69564b31843b2b9b00100039","slug":"gopeshwar-campus-gate-rebuilt-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1001-116500-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: दोबारा बना गोपेश्वर कैंपस का गेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: दोबारा बना गोपेश्वर कैंपस का गेट
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Thu, 01 Jan 2026 03:53 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो
गोपेश्वर। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के गोपेश्वर कैंपस के गेट निर्माण का काम पूरा हो गया है। गेट निर्माण के बाद अब कैंपस में अनावश्यक वाहन और मवेशी नहीं घुस पाएंगे।
महाविद्यालय को विश्वविद्यालय कैंपस घोषित करने की मांग के लिए दो साल पहले छात्र संघ के पदाधिकारियों ने आक्रोश में गेट तोड़ दिया था। गेट टूटने से महाविद्यालय परिसर वाहन पार्किंग स्थल बन गया था। कोई भी अपने वाहन यहां खड़ा कर दे रहा था। साथ ही परिसर में निराश्रित मवेशी भी आने लगे थे। इसे देखते हुए विवि प्रशासन की ओर से बीते जून माह में गेट का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया। अब यहां नया गेट बना लिया गया है। प्राचार्य प्रो. एमपी मखलोगा ने बताया कि महाविद्यालय को विवि का कैंपस घोषित कर दिया गया है। गेट निर्माण के बाद अब यहां अन्य सुविधाएं भी विकसित होंगी। संवाद
Trending Videos
गोपेश्वर। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के गोपेश्वर कैंपस के गेट निर्माण का काम पूरा हो गया है। गेट निर्माण के बाद अब कैंपस में अनावश्यक वाहन और मवेशी नहीं घुस पाएंगे।
महाविद्यालय को विश्वविद्यालय कैंपस घोषित करने की मांग के लिए दो साल पहले छात्र संघ के पदाधिकारियों ने आक्रोश में गेट तोड़ दिया था। गेट टूटने से महाविद्यालय परिसर वाहन पार्किंग स्थल बन गया था। कोई भी अपने वाहन यहां खड़ा कर दे रहा था। साथ ही परिसर में निराश्रित मवेशी भी आने लगे थे। इसे देखते हुए विवि प्रशासन की ओर से बीते जून माह में गेट का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया। अब यहां नया गेट बना लिया गया है। प्राचार्य प्रो. एमपी मखलोगा ने बताया कि महाविद्यालय को विवि का कैंपस घोषित कर दिया गया है। गेट निर्माण के बाद अब यहां अन्य सुविधाएं भी विकसित होंगी। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X