{"_id":"696e2650b0d7d09ce400d697","slug":"ksp-marwari-won-the-pankhanda-cricket-tournament-chamoli-news-c-47-1-sdrn1002-116782-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: केएसपी मारवाड़ी ने जीती पैनखंडा क्रिकेट प्रतियोगिता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: केएसपी मारवाड़ी ने जीती पैनखंडा क्रिकेट प्रतियोगिता
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Mon, 19 Jan 2026 06:10 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रविग्राम खेल मैदान में आयोजित हुई चैंपियनशिप
ज्योतिर्मठ। पैनखंडा क्रिकेट चैंपियनशिप का खिताब केएसपी मारवाड़ी की टीम के नाम रहा। उन्होंने फाइनल में उर्गम टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया। रविग्राम खेल मैदान में युवा खेल विकास समिति ज्योतिर्मठ की ओर से पांचवीं पैनखंडा चैंपियंस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 30 दिसंबर से शुरू किया गया। प्रतियोगिता में 32 टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबला केएसपी मारवाड़ी और कल्पघाटी उर्गम की टीम के बीच हुआ। उर्गम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 173 रन बनाए। किशन सिंह पंवार ने 57 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली। जवाब में केएसपी मारवाड़ी ने छह विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की गयी। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष देवेश्वरी शाह, ब्लॉक प्रमुख अनूप नेगी, एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक अजययुमार, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन सुजातादास गुप्ता, प्रवेश डिमरी, महेंद्र नंबूरी, अमित सती, कमल नेगी सहित समिति के पदाधिकारी व खेल प्रेमी मौजूद रहे।
Trending Videos
ज्योतिर्मठ। पैनखंडा क्रिकेट चैंपियनशिप का खिताब केएसपी मारवाड़ी की टीम के नाम रहा। उन्होंने फाइनल में उर्गम टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया। रविग्राम खेल मैदान में युवा खेल विकास समिति ज्योतिर्मठ की ओर से पांचवीं पैनखंडा चैंपियंस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 30 दिसंबर से शुरू किया गया। प्रतियोगिता में 32 टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबला केएसपी मारवाड़ी और कल्पघाटी उर्गम की टीम के बीच हुआ। उर्गम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 173 रन बनाए। किशन सिंह पंवार ने 57 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली। जवाब में केएसपी मारवाड़ी ने छह विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की गयी। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष देवेश्वरी शाह, ब्लॉक प्रमुख अनूप नेगी, एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक अजययुमार, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन सुजातादास गुप्ता, प्रवेश डिमरी, महेंद्र नंबूरी, अमित सती, कमल नेगी सहित समिति के पदाधिकारी व खेल प्रेमी मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X