{"_id":"69735dae26f1e403fd05e320","slug":"nagasani-nagarasus-team-reached-the-semi-finals-karnpryag-news-c-48-1-kpg1002-120823-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: नागासानी नगरासू की टीम सेमीफाइनल में पहुंची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: नागासानी नगरासू की टीम सेमीफाइनल में पहुंची
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Fri, 23 Jan 2026 05:08 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो
कर्णप्रयाग। गौचर में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा क्वार्टर फाइनल नागासनी नगरासू और सीसी कपीरी के बीच खेला गया। इसमें नागासानी नगरासू की टीम ने जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।
नगरासू की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 146 रन बनाए। नागासानी की टीम से दिव्यम ने सर्वाधिक 41 रनों का योगदान दिया। वहीं कपीरी की टीम से सूरज ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सीसी कपीरी की टीम 98 रन पर ऑलआउट हो गई। ऐसे में नागासनी नगरासू की टीम ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। नागासानी की टीम से 41 रन और 3 विकेट लेने वाले दिव्यम मैन ऑफ द मैच चुने गए। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता टीका प्रसाद मैखुरी, आयोजन समिति के अनिल नेगी, नितेश चौधरी, सूरज धरियाल, रजत भंडारी आदि मौजूद रहे। संवाद
किमोली में हुए टूर्नामेंट में डीसीए की टीम विजेता
कर्णप्रयाग। विकासखंड के किमोली पारतोली में आयोजित जय मां कालरात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल डीसीए (दशमद्वार क्रिकेट क्लब) की टीम ने जीता। फाइनल में डीसीए की टीम ने चूला की टीम को हराया। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को 21 हजार और उपविजेता टीम को 10 हजार रुपये और ट्राॅफी दी। फाइनल मुकाबले में डीसीए की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 139 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चूला की टीम 110 रन ही बना पाई और डीसीए की टीम ने 29 रनों से फाइनल मुकाबला जीत लिया। फाइनल में 50 रन बनाने वाले चूला की टीम के पंकज सिंह को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। वहीं बेस्ट क्षेत्ररक्षक धमेंद्र, बेस्ट विकेट कीपर गणेश को चुना गया। इस मौके पर पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, क्षेपंस नरेंद्र तोपाल, पूर्व प्रधान खिलेदव सिंह रावत, कमेटी अध्यक्ष मनवर पुंडीर और सचिव सत्येंद्र पुंडीर आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
कर्णप्रयाग। गौचर में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा क्वार्टर फाइनल नागासनी नगरासू और सीसी कपीरी के बीच खेला गया। इसमें नागासानी नगरासू की टीम ने जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।
नगरासू की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 146 रन बनाए। नागासानी की टीम से दिव्यम ने सर्वाधिक 41 रनों का योगदान दिया। वहीं कपीरी की टीम से सूरज ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सीसी कपीरी की टीम 98 रन पर ऑलआउट हो गई। ऐसे में नागासनी नगरासू की टीम ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। नागासानी की टीम से 41 रन और 3 विकेट लेने वाले दिव्यम मैन ऑफ द मैच चुने गए। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता टीका प्रसाद मैखुरी, आयोजन समिति के अनिल नेगी, नितेश चौधरी, सूरज धरियाल, रजत भंडारी आदि मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
किमोली में हुए टूर्नामेंट में डीसीए की टीम विजेता
कर्णप्रयाग। विकासखंड के किमोली पारतोली में आयोजित जय मां कालरात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल डीसीए (दशमद्वार क्रिकेट क्लब) की टीम ने जीता। फाइनल में डीसीए की टीम ने चूला की टीम को हराया। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को 21 हजार और उपविजेता टीम को 10 हजार रुपये और ट्राॅफी दी। फाइनल मुकाबले में डीसीए की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 139 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चूला की टीम 110 रन ही बना पाई और डीसीए की टीम ने 29 रनों से फाइनल मुकाबला जीत लिया। फाइनल में 50 रन बनाने वाले चूला की टीम के पंकज सिंह को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। वहीं बेस्ट क्षेत्ररक्षक धमेंद्र, बेस्ट विकेट कीपर गणेश को चुना गया। इस मौके पर पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, क्षेपंस नरेंद्र तोपाल, पूर्व प्रधान खिलेदव सिंह रावत, कमेटी अध्यक्ष मनवर पुंडीर और सचिव सत्येंद्र पुंडीर आदि मौजूद रहे। संवाद

कमेंट
कमेंट X