सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Chamoli News ›   Mother Nanda expressed her desire to go to Kailash, the big jaati will be held from September 5 this year.

Chamoli News: मां नंदा ने जताई कैलाश जाने की इच्छा, इसी साल 5 सितंबर से होगी बड़ी जात

संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली Updated Fri, 23 Jan 2026 05:41 PM IST
विज्ञापन
Mother Nanda expressed her desire to go to Kailash, the big jaati will be held from September 5 this year.
विज्ञापन
फोटो-
Trending Videos


सिद्धपीठ कुरुड़ में बड़ी जात का दिनपट्टा हुआ तय
21 दिन का यात्रा कार्यक्रम भी किया गया घोषित

संवाद न्यूज एजेंसी
नंदानगर (चमोली)। मां नंदा की बड़ी जात इसी वर्ष 2026 में ही होगी। 5 सितंबर को नंदा अपने सिद्धपीठ कुरुड़ मंदिर से कैलाश के लिए विदा होंगी। मां नंदा ने अपने मुख्य अवतारी पुरुष पर अवतरित होकर इसी वर्ष कैलाश जाने की इच्छा जताई। इसके बाद गौड़ ब्राह्मणों ने बड़ी जात के आयोजन का दिनपट्टा तय किया। इसी के साथ मां नंदा की बड़ी जात की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। बड़ी जात यात्रा समिति ने बाकायदा मां नंदा की बड़ी जात का 21 दिन का यात्रा कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है।

वसंत पंचमी पर्व पर शुक्रवार को मां नंदा के सिद्धपीठ कुरुड़ मंदिर परिसर में नंदा की बड़ी जात का दिनपट्टा कार्यक्रम प्रस्तावित किया था। मां नंदा के मंदिर में सुबह आठ बजे विशेष पूजाएं हुईं। करीब तीन घंटे तक मंदिर में पूजा हुईं। इसके बाद दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर सुंग गांव के रमेश सिंह बिष्ट पुत्र भोपाल सिंह चौसिंग्या खाडू को लेकर मंदिर प्रांगण में पहुंचे। इसके बाद मंदिर के पुजारी व मुख्य अवतारी पुरुष मुंशीचंद गौड़ पर मां नंदा और कुंडबगड़ गांव के हिम्मत सिंह महर पर भूमियाल देवता अवतरित हुए। इसके बाद मां नंदा ने इसी साल कैलाश जाने की इच्छा जताई। इसके बाद अपराह्न 1 बजकर 40 मिनट पर कुरुड मंदिर समिति बधाण डोली के अध्यक्ष नरेश गौड़, बंड डोली के अध्यक्ष अशोक गौड़, नंदा देवी बड़ी जात आयोजन समिति के अध्यक्ष कर्नल (सेनि) हरेंद्र सिंह रावत और कुरुड़ मंदिर समिति के अध्यक्ष सुखवीर रौतेला के साथ ही गौड़ ब्राह्मण, 14 सयानों और बधाण, दशोली व बंड क्षेत्र के हकहकूकधारी गांवों के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में दिनपट्टा (यात्रा का संकल्प) कार्यक्रम में बड़ी जात आयोजन की तिथि घोषित कर दी। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट, ब्लाॅक प्रमुख नंदानगर हीमा देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कृपाल सिंह बिष्ट, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष विरेंद्र सिंह रावत, कांग्रेस प्रवक्ता तेजवीर कंडेरी, व्यापार संघ अध्यक्ष नंदानगर नंदन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन


20 को होमकुंड में होगी बड़ी जात
5 सितंबर से बड़ी जात कुरुड़ मंदिर से दशोली, बधाण और बंड क्षेत्र की मां नंदा की डोलियां कैलाश के लिए प्रस्थान करेंगी। 20 सितंबर को होमकुंड में नंदा की बड़ी जात होगी। बड़ी जात की तिथि तय होने के बाद विभिन्न गांवों से पहुंची महिला मंगल दल की महिलाओं ने मांगल गीत गाए। लोक गायक दर्शन फरस्वाण ने मां नंदा के साथ ही विभिन्न धार्मिक गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं।

इंसेट
मां ने जताई इच्छा, अब सरकार की बारी
- मां नंदा ने इसी वर्ष बड़ी जात के आयोजन की इच्छा जताई तो आयोजन समिति ने माता के इस आदेश को स्वीकार कर यात्रा के सफल संचालन का संकल्प लिया। बड़ी जात आयोजन समिति के अध्यक्ष कर्नल (सेनि) हरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वॉलेंटियरों को यात्रा तैयारी में लगा दिया जाएगा। माता की इच्छानुसार बड़ी जात होगी अब सरकार की बारी है। यात्रा पड़ावों पर अभी कोई सुधारात्मक काम नहीं हुए हैं। सरकार को जल्द यात्रा पड़ावों पर सुविधाएं विकसित करनी चाहिए। संवाद

इंसेट

कुरुड़ से पहली बार शुरुआत
नंदानगर। इस वर्ष मां नंदा की यात्रा को राजजात की जगह बड़ी जात नाम दिया गया है जबकि यात्रा के पड़ाव पूर्व की भांति रखे गए हैं। यात्रा होमकुंड तक जाएगी। इसके लिए पड़ावों की घोषणा भी कर दी गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में जब जात का आयोजन होता है तो ग्रामीण भक्तों के खाने व ठहरने की व्यवस्था कर देते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जात को लेकर एक माह तक उत्साह का माहौल रहता है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed