{"_id":"697c9613fc507808de0d9265","slug":"one-and-a-half-kilometer-journey-in-kaleshwar-became-a-problem-karnpryag-news-c-48-1-kpg1003-120950-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: कालेश्वर में डेढ़ किमी का सफर बना मुसीबत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: कालेश्वर में डेढ़ किमी का सफर बना मुसीबत
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Fri, 30 Jan 2026 04:59 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो
पड़ताल
दो साल से बदहाल सड़क की नहीं ली जा रही सुध
संवाद न्यूज एजेंसी
कर्णप्रयाग। कालेश्वर में परिवहन विभाग, मिनी उद्योग केंद्र, पेयजल जांच प्रयोगशाला, हार्क सहित बस्ती को जोड़ने वाली सड़क बदहाल है। यहां करीब डेढ़ किमी लंबी इस सड़क पर जीएमवीएन का पर्यटक आवास गृह, रैन बसेरा और पूर्व सैनिकों के लिए अस्पताल भी है। ऐसे में पर्यटकों और सेना अस्पताल जाने वाले पूर्व सैनिक की भी गड्ढों से सफर करना पड़ रहा है।
जनपद के परिवहन विभाग कार्यालय और औद्योगिक परिक्षेत्र कालेश्वर जाने वाली सड़क विगत दो वर्षों से खस्ताहाल है जिससे वाहन चालकों, विभागीय कर्मियों, उद्यमियों और ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कालेश्वर में स्थित परिवहन विभाग के कार्यालय और औद्योगिक परिक्षेत्र में प्रतिदिन आवश्यक कार्यों के लिए सैकड़ों लोग वाहनों से जाते हैं लेकिन गड्ढों के कारण उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है। पूर्व प्रधान हरीश चौहान, अनूप डिमरी ने बताया कि एक ओर राज्य सरकार ने संबंधित अधिकारियों को गड्ढा मुक्त सड़क के निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर महत्वपूर्ण मार्ग बदहाल बना हुआ है। ऐसे में काल्दूबगड़, जयकंडी बगड़ के ग्रामीणों, वाहन चालकों, उद्यमियों और राहगीरों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं संभागीय परिवहन अधिकारी अभिषेक भटगांई ने बताया कि मार्ग के सुधारीकरण के लिए लोनिवि गौचर को पत्र भेजा है।
कोटकालेश्वर में सड़क के सुधारीकरण कार्य के लिए इस्टीमेट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजा गया है। वित्तीय स्वीकृति मिलने पर निर्माण कार्य किया जाएगा। - सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि गौचर।
Trending Videos
पड़ताल
दो साल से बदहाल सड़क की नहीं ली जा रही सुध
संवाद न्यूज एजेंसी
कर्णप्रयाग। कालेश्वर में परिवहन विभाग, मिनी उद्योग केंद्र, पेयजल जांच प्रयोगशाला, हार्क सहित बस्ती को जोड़ने वाली सड़क बदहाल है। यहां करीब डेढ़ किमी लंबी इस सड़क पर जीएमवीएन का पर्यटक आवास गृह, रैन बसेरा और पूर्व सैनिकों के लिए अस्पताल भी है। ऐसे में पर्यटकों और सेना अस्पताल जाने वाले पूर्व सैनिक की भी गड्ढों से सफर करना पड़ रहा है।
जनपद के परिवहन विभाग कार्यालय और औद्योगिक परिक्षेत्र कालेश्वर जाने वाली सड़क विगत दो वर्षों से खस्ताहाल है जिससे वाहन चालकों, विभागीय कर्मियों, उद्यमियों और ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कालेश्वर में स्थित परिवहन विभाग के कार्यालय और औद्योगिक परिक्षेत्र में प्रतिदिन आवश्यक कार्यों के लिए सैकड़ों लोग वाहनों से जाते हैं लेकिन गड्ढों के कारण उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है। पूर्व प्रधान हरीश चौहान, अनूप डिमरी ने बताया कि एक ओर राज्य सरकार ने संबंधित अधिकारियों को गड्ढा मुक्त सड़क के निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर महत्वपूर्ण मार्ग बदहाल बना हुआ है। ऐसे में काल्दूबगड़, जयकंडी बगड़ के ग्रामीणों, वाहन चालकों, उद्यमियों और राहगीरों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं संभागीय परिवहन अधिकारी अभिषेक भटगांई ने बताया कि मार्ग के सुधारीकरण के लिए लोनिवि गौचर को पत्र भेजा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोटकालेश्वर में सड़क के सुधारीकरण कार्य के लिए इस्टीमेट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजा गया है। वित्तीय स्वीकृति मिलने पर निर्माण कार्य किया जाएगा। - सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि गौचर।

कमेंट
कमेंट X