{"_id":"68f24b82c984deb4f90972b2","slug":"sara-ali-khan-gets-emotional-during-the-aarti-at-rudranath-temple-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1001-115353-2025-10-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sara Ali Khan: रुद्रनाथ मंदिर में आरती के दौरान भावुक हुईं सारा अली खान, महिलाओं से की मुलाकात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sara Ali Khan: रुद्रनाथ मंदिर में आरती के दौरान भावुक हुईं सारा अली खान, महिलाओं से की मुलाकात
संवाद न्यूज एजेंसी, गोपेश्वर (चमोली)
Updated Fri, 17 Oct 2025 09:03 PM IST
सार
फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान रुद्रनाथ की यात्रा पर आई थीं। वह पैदल ट्रैक करते हुए रुद्रनाथ पहुंचीं। रुद्रनाथ में संध्याकालीन आरती के दौरान वह भावुक नजर आईं।
विज्ञापन
सारा अली खान ने महिलाओं से की मुलाकात
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
रुद्रनाथ की यात्रा पर आईं फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान भगवान रुद्रनाथ की आरती के दौरान भावुक हो गईं। वहीं वापसी में उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मुलाकात की। महिलाओं के साथ फोटो भी खिंचवाई।
फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान बुधवार को रुद्रनाथ की यात्रा पर आई थीं। बृहस्पतिवार को वह पैदल ट्रैक करते हुए रुद्रनाथ पहुंचीं। रुद्रनाथ में संध्याकालीन आरती के दौरान वह भावुक नजर आईं। रुद्रनाथ यात्रा मार्ग पर टेंट संचालक अनूप सिंह ने बताया कि सारा अली खान ने खुद ही रसोई में आकर लोगों से मुलाकात की।
विज्ञापन
विज्ञापन
Rudranath: शीतकालीन गद्दीस्थल गोपीनाथ मंदिर पहुंची चतुर्थ केदार रुद्रनाथ की डोली, भक्तों ने किया भव्य स्वागत
जब वह ल्वींठी बुग्याल में उनके टेंट में रुकी थीं तो उन्होंने खुद ही अपने लिए रोटी बनाई। शुक्रवार को वह वापस गंगोल गांव पहुंचीं। रास्ते में महिलाएं घास लेकर आ रही थीं तो उनसे बातचीत की। महिलाओं के साथ फोटो खिंचवाई।
पहाड़ी जीवन और यहां के बारे में लोगों से काफी बातचीत की। गंगोल गांव में जेएसआर होम स्टे से उनके लिए पहाड़ी भोजन की व्यवस्था की गई थी। अपराह्न कोठियालसैंण में हेलिकॉप्टर आया वह गुप्तकाशी की तरफ चली गईं।