{"_id":"697e074890c12e35810853ca","slug":"panchayat-issues-revenue-recovery-notices-to-big-defaulters-chamoli-news-c-47-1-sdrn1001-116968-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"चमोली: जिला पंचायत ने बड़े बकाएदारों से राजस्व वसूली के नोटिस किए जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चमोली: जिला पंचायत ने बड़े बकाएदारों से राजस्व वसूली के नोटिस किए जारी
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Sat, 31 Jan 2026 07:14 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला पंंचायत का लंबे समय से नहीं हो पाया 30 लाख रुपये का बकाया
दुकानों को बेचने और किराए पर देने के मामले सामने आने पर पंचायत ने सत्यापन कार्य भी किया शुरू
गोपेश्वर। जिला पंचायत ने अपने बड़े बकायेदारों से राजस्व वसूली करनी शुरू कर दी है। अभी तक 10 बड़े बकायेदारों को राजस्व वसूली के नोटिस जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा गोपेश्वर नगर क्षेत्र के साथ ही अन्य शहरी क्षेत्रों में आवंटित दुकानों का सत्यापन कार्य भी शुरू कर दिया गया है। जिला पंचायत की ओर से इन बकायेदारों से करीब 30 लाख रुपये किराए की वसूली की जाएगी। चमोली जिला पंंचायत की जनपद में करीब 150 दुकानें और 20 आवासीय भवन किराये पर संचालित होते हैं। कुछ लोगाें की ओर से लंबे समय से किराया नहीं दिया जा रहा है। कई लोगों पर पंचायत का पांच लाख से अधिक का किराया बकाया है। कई बार दिए गए नोटिस के बाद भी किराया जमा न होने पर अब पंचायत की ओर से राजस्व वसूली की कार्रवाई की जा रही है। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह ने बताया कि जिला पंचायत का करीब 30 लाख रुपये किराये का भुगतान नहीं हो पाया है। कई बार नोटिस देने पर भी किराया जमा नहीं किया गया। अब संबंधित लोगों से राजस्व वसूली की जाएगी। साथ ही कुछ लोगों की ओर से दुकानों को अधिक दामों पर किराये पर दिए जाने के मामले भी सामने आ रहे हैं। इसको लेकर सत्यापन अभियान शुरू कर दिया गया है। यदि पंजीकृत व्यक्ति की ओर से किसी दूसरे व्यक्ति को दुकान बेची या किराये पर दी गई तो दुकान का आवंटन रद्द कर राजस्व वसूली की जाएगी। उन्होंने बताया कि गोपेश्वर के अलावा कर्णप्रयाग, पोखरी और थराली में भी जिला पंचायत की दुकानें किराए पर संचालित हो रही हैं।
Trending Videos
दुकानों को बेचने और किराए पर देने के मामले सामने आने पर पंचायत ने सत्यापन कार्य भी किया शुरू
गोपेश्वर। जिला पंचायत ने अपने बड़े बकायेदारों से राजस्व वसूली करनी शुरू कर दी है। अभी तक 10 बड़े बकायेदारों को राजस्व वसूली के नोटिस जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा गोपेश्वर नगर क्षेत्र के साथ ही अन्य शहरी क्षेत्रों में आवंटित दुकानों का सत्यापन कार्य भी शुरू कर दिया गया है। जिला पंचायत की ओर से इन बकायेदारों से करीब 30 लाख रुपये किराए की वसूली की जाएगी। चमोली जिला पंंचायत की जनपद में करीब 150 दुकानें और 20 आवासीय भवन किराये पर संचालित होते हैं। कुछ लोगाें की ओर से लंबे समय से किराया नहीं दिया जा रहा है। कई लोगों पर पंचायत का पांच लाख से अधिक का किराया बकाया है। कई बार दिए गए नोटिस के बाद भी किराया जमा न होने पर अब पंचायत की ओर से राजस्व वसूली की कार्रवाई की जा रही है। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह ने बताया कि जिला पंचायत का करीब 30 लाख रुपये किराये का भुगतान नहीं हो पाया है। कई बार नोटिस देने पर भी किराया जमा नहीं किया गया। अब संबंधित लोगों से राजस्व वसूली की जाएगी। साथ ही कुछ लोगों की ओर से दुकानों को अधिक दामों पर किराये पर दिए जाने के मामले भी सामने आ रहे हैं। इसको लेकर सत्यापन अभियान शुरू कर दिया गया है। यदि पंजीकृत व्यक्ति की ओर से किसी दूसरे व्यक्ति को दुकान बेची या किराये पर दी गई तो दुकान का आवंटन रद्द कर राजस्व वसूली की जाएगी। उन्होंने बताया कि गोपेश्वर के अलावा कर्णप्रयाग, पोखरी और थराली में भी जिला पंचायत की दुकानें किराए पर संचालित हो रही हैं।
