{"_id":"697e042b4e1f79554e0c0328","slug":"road-was-transferred-from-the-pmgsy-to-the-pwd-chamoli-news-c-47-1-sdrn1001-116964-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: पीएमजीएसवाई से हटाकर लोनिवि को हस्तांतरित हुई अपर चमोली-खेनुरी सड़क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: पीएमजीएसवाई से हटाकर लोनिवि को हस्तांतरित हुई अपर चमोली-खेनुरी सड़क
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Sat, 31 Jan 2026 07:01 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
-सड़क की दशा सुधारने के लिए ग्रामीणों ने लंबे समय तक किया आंदोलन
- सड़क की दशा सुधारने के लिए इस्टीमेट तैयार करने में जुटा लोनिवि
गोपेश्वर। तहसील और जिला मुख्यालय के नजदीक होने के बावजूद भी अपर चमोली-खेनुरी मोटर मार्ग (9.63 किमी) की बदहाल स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने इसे पीएमजीएसवाई पोखरी से हटाकर प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग गोपेश्वर को हस्तांतरित कर दिया है। स्थानीय जनता लंबे समय से सड़क को लोनिवि को हस्तांतरित करने की मांग कर रही थी।
खेनुरी सड़क पिछले एक दशक से भूधंसाव की चपेट में है। कई जगहों पर सड़क के पुश्ते और नाली क्षतिग्रस्त पड़े हैं। इसके चलते वाहनों की आवाजाही मुश्किल से हो पा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क के संरक्षण का काम लोनिवि को सौंपने की मांग उठाई। साथ ही इसके लिए क्षेत्र में कई दिनों तक आंंदोलन भी किया गया। मगर न तो सड़क की स्थिति सुधरी और ना ही सड़क का हस्तांतरण हो पाया। प्रधान संगठन की जिलाध्यक्ष व ग्राम प्रधान खेनुरी योगिता रावत ने सड़क को पीएमजीएसवाई से हटाकर लोनिवि को दिए जाने के संबंध में बीते दिसंबर में जिला प्रशासन से लेकर शासन स्तर पर लिखित कार्रवाई की। अब जिला प्रशासन की ओर से सड़क को लोनिवि को हस्तांतरित कर दिया गया है। लोनिवि के ईई नवीन ध्यानी ने बताया कि खेनुरी सड़क लोनिवि के हेंडओवर हो गई है। सड़क को सुधारने के लिए इस्टीमेट तैयार किया जा रहा है, शीघ्र सड़क की दशा सुधार ली जाएगी।
Trending Videos
- सड़क की दशा सुधारने के लिए इस्टीमेट तैयार करने में जुटा लोनिवि
गोपेश्वर। तहसील और जिला मुख्यालय के नजदीक होने के बावजूद भी अपर चमोली-खेनुरी मोटर मार्ग (9.63 किमी) की बदहाल स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने इसे पीएमजीएसवाई पोखरी से हटाकर प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग गोपेश्वर को हस्तांतरित कर दिया है। स्थानीय जनता लंबे समय से सड़क को लोनिवि को हस्तांतरित करने की मांग कर रही थी।
खेनुरी सड़क पिछले एक दशक से भूधंसाव की चपेट में है। कई जगहों पर सड़क के पुश्ते और नाली क्षतिग्रस्त पड़े हैं। इसके चलते वाहनों की आवाजाही मुश्किल से हो पा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क के संरक्षण का काम लोनिवि को सौंपने की मांग उठाई। साथ ही इसके लिए क्षेत्र में कई दिनों तक आंंदोलन भी किया गया। मगर न तो सड़क की स्थिति सुधरी और ना ही सड़क का हस्तांतरण हो पाया। प्रधान संगठन की जिलाध्यक्ष व ग्राम प्रधान खेनुरी योगिता रावत ने सड़क को पीएमजीएसवाई से हटाकर लोनिवि को दिए जाने के संबंध में बीते दिसंबर में जिला प्रशासन से लेकर शासन स्तर पर लिखित कार्रवाई की। अब जिला प्रशासन की ओर से सड़क को लोनिवि को हस्तांतरित कर दिया गया है। लोनिवि के ईई नवीन ध्यानी ने बताया कि खेनुरी सड़क लोनिवि के हेंडओवर हो गई है। सड़क को सुधारने के लिए इस्टीमेट तैयार किया जा रहा है, शीघ्र सड़क की दशा सुधार ली जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
