{"_id":"69283ea9a11c0d0922079e83","slug":"the-doors-of-latu-devta-temple-will-be-closed-on-december-4-karnpryag-news-c-48-1-sdrn1013-119517-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: चार दिसंबर को बंद होंगे लाटू देवता मंदिर के कपाट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: चार दिसंबर को बंद होंगे लाटू देवता मंदिर के कपाट
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Thu, 27 Nov 2025 05:36 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो
देवाल। वाण गांव में लाटू देवता मंदिर के कपाट चार दिसंबर को पूजा-अर्चना के बाद छह माह के लिए बंद हो जाएंगे। बृहस्पतिवार को हुई बैठक में कार्यक्रम को भव्य बनाने पर चर्चा हुई। मंदिर समिति के अध्यक्ष कृष्णा सिंह व उपाध्यक्ष हीरा पहाड़ी ने बताया कि चार दिसंबर को मंदिर के पुजारी खीम सिंह पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद मंदिर के कपाट बैशाख की पूर्णिमा को खुलेंगे।
शुक्रवार को वाण गांव में हुई बैठक में कपाट बंदी के कार्यक्रम को भव्य बनाने पर चर्चा हुई। ग्रामीणों ने कहा कि मंदिर में पूजा-अर्चना एवं अन्य कार्यक्रमों के साथ भंडारे का आयोजन भी होगा। बैठक में ग्राम प्रधान नंदुली देवी, लाटू मंदिर के पुजारी खीम सिंह नेगी, बीडीसी मेंबर हेमा बिष्ट, मंदिर समिति के अध्यक्ष कृष्णा सिंह, उपाध्यक्ष हीरा पहाड़ी, सचिव खिलाप सिंह, कोषाध्यक्ष हीरा बुग्याली, ममंद अध्यक्ष नंदी देवी, देवेंद्र पंचोली, लाटू मंदिर के पंडित हरिदत्त कुनियाल रुपकुंड मेला समिति के अध्यक्ष कुंवर सिंह आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
देवाल। वाण गांव में लाटू देवता मंदिर के कपाट चार दिसंबर को पूजा-अर्चना के बाद छह माह के लिए बंद हो जाएंगे। बृहस्पतिवार को हुई बैठक में कार्यक्रम को भव्य बनाने पर चर्चा हुई। मंदिर समिति के अध्यक्ष कृष्णा सिंह व उपाध्यक्ष हीरा पहाड़ी ने बताया कि चार दिसंबर को मंदिर के पुजारी खीम सिंह पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद मंदिर के कपाट बैशाख की पूर्णिमा को खुलेंगे।
शुक्रवार को वाण गांव में हुई बैठक में कपाट बंदी के कार्यक्रम को भव्य बनाने पर चर्चा हुई। ग्रामीणों ने कहा कि मंदिर में पूजा-अर्चना एवं अन्य कार्यक्रमों के साथ भंडारे का आयोजन भी होगा। बैठक में ग्राम प्रधान नंदुली देवी, लाटू मंदिर के पुजारी खीम सिंह नेगी, बीडीसी मेंबर हेमा बिष्ट, मंदिर समिति के अध्यक्ष कृष्णा सिंह, उपाध्यक्ष हीरा पहाड़ी, सचिव खिलाप सिंह, कोषाध्यक्ष हीरा बुग्याली, ममंद अध्यक्ष नंदी देवी, देवेंद्र पंचोली, लाटू मंदिर के पंडित हरिदत्त कुनियाल रुपकुंड मेला समिति के अध्यक्ष कुंवर सिंह आदि मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन