{"_id":"6928342ff6de2924b601f9e0","slug":"the-team-will-leave-on-29th-to-study-the-facilities-at-the-travel-stops-karnpryag-news-c-48-1-sdrn1013-119518-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: यात्रा पड़ावों पर सुविधाओं के अध्ययन के लिए 29 को रवाना होगा दल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: यात्रा पड़ावों पर सुविधाओं के अध्ययन के लिए 29 को रवाना होगा दल
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Thu, 27 Nov 2025 04:51 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बदियाकोट मंदिर से दल होगा रवाना, 63 किमी पैदल यात्रा तय कर पहुंचेगा लोहाजंग
अध्ययन कर गढ़वाल व कुमाऊं के कमीश्नर, डीएम, विधायक व सांसद को सौपेंगे रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी
देवाल। श्रीनंदा राजजात अध्ययन दल कुमाऊं के बदियाकोट से लोहाजंग तक के पड़ाव और यात्रा मार्ग का अध्ययन करेगा। अध्ययन दल 29 नवंबर को बदियाकोट मंदिर से प्रस्थान कर पहले पड़ाव कपकोट ब्लॉक के कुंवारी गांव में रात्रि विश्राम करेगा। इसके बाद दल 63 किमी की पैदल यात्रा कर चार दिसंबर को लोहाजंग पहुंचेगा। यह दल यात्रा मार्ग और पड़ावों की रिपोर्ट गढ़वाल व कुमाऊं के कमीश्नर, जिलाधिकारी, सांसद और विधायक को देंगे।
आगामी 2026 में हिमालीय महाकुंभ श्रीनंदा राजजात होनी है। इस राजजात में गढ़वाल व कुमाऊं की देव डोली, छंतोली शामिल होती हैं। श्री नंदा राजजात समिति बागेश्वर के संयोजक किशन सिंह दानू के नेतृत्व में एक अध्ययन दल 29 नवंबर को बदियाकोट मंदिर से रवाना होगा और 12 किमी दूरी तय कर किलपारा से कुंवारी गांव, 30 को भागाबूंग, झलिया, उपथर से 12 किमी दूरी तय कर मानमती पहुंचेगा। एक दिसंबर को मानमती से मौनीगाड़ होते 15 किमी दूरी तय कर घेस, दो दिसंबर को घेस से पिनाऊं, तीन दिसंबर को पिनाऊं से बांक व चार दिसबंर को बांक से लोहाजंग पहुुचेंगे। अध्ययन दल यात्रा पड़ाव पर पैदल मार्ग, पुलिया, पेयजल, प्रतिक्षालय, यात्री विश्राम गृह मंदिरों का सौंदर्यीकरण, सोलर लाइट, शौचालय, अस्थायी स्वास्थ्य सुविधा, पंचायत घर आदि के बारे में अपनी रिपोर्ट तैयार कर गढ़वाल व कुमाऊं के कमीश्नर, डीएम, विधायक, सांसद को देंगे। श्री नंदा राजजात समिति बागेश्वर के संयोजक किशन दानू ने बताया कि 29 नवंबर को हुकम सिंह, केदार सिंह, जमन सिंह, किशन सिंह दानू, गोविंद दानू आदि बदियाकोट से प्रस्थान करेंगे। पहली बार इस क्षेत्र के देव डोली व छंतोली श्रीनंदा राजजात में शामिल होने से इस क्षेत्र के लोग उत्साहित हैं।
Trending Videos
अध्ययन कर गढ़वाल व कुमाऊं के कमीश्नर, डीएम, विधायक व सांसद को सौपेंगे रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी
देवाल। श्रीनंदा राजजात अध्ययन दल कुमाऊं के बदियाकोट से लोहाजंग तक के पड़ाव और यात्रा मार्ग का अध्ययन करेगा। अध्ययन दल 29 नवंबर को बदियाकोट मंदिर से प्रस्थान कर पहले पड़ाव कपकोट ब्लॉक के कुंवारी गांव में रात्रि विश्राम करेगा। इसके बाद दल 63 किमी की पैदल यात्रा कर चार दिसंबर को लोहाजंग पहुंचेगा। यह दल यात्रा मार्ग और पड़ावों की रिपोर्ट गढ़वाल व कुमाऊं के कमीश्नर, जिलाधिकारी, सांसद और विधायक को देंगे।
आगामी 2026 में हिमालीय महाकुंभ श्रीनंदा राजजात होनी है। इस राजजात में गढ़वाल व कुमाऊं की देव डोली, छंतोली शामिल होती हैं। श्री नंदा राजजात समिति बागेश्वर के संयोजक किशन सिंह दानू के नेतृत्व में एक अध्ययन दल 29 नवंबर को बदियाकोट मंदिर से रवाना होगा और 12 किमी दूरी तय कर किलपारा से कुंवारी गांव, 30 को भागाबूंग, झलिया, उपथर से 12 किमी दूरी तय कर मानमती पहुंचेगा। एक दिसंबर को मानमती से मौनीगाड़ होते 15 किमी दूरी तय कर घेस, दो दिसंबर को घेस से पिनाऊं, तीन दिसंबर को पिनाऊं से बांक व चार दिसबंर को बांक से लोहाजंग पहुुचेंगे। अध्ययन दल यात्रा पड़ाव पर पैदल मार्ग, पुलिया, पेयजल, प्रतिक्षालय, यात्री विश्राम गृह मंदिरों का सौंदर्यीकरण, सोलर लाइट, शौचालय, अस्थायी स्वास्थ्य सुविधा, पंचायत घर आदि के बारे में अपनी रिपोर्ट तैयार कर गढ़वाल व कुमाऊं के कमीश्नर, डीएम, विधायक, सांसद को देंगे। श्री नंदा राजजात समिति बागेश्वर के संयोजक किशन दानू ने बताया कि 29 नवंबर को हुकम सिंह, केदार सिंह, जमन सिंह, किशन सिंह दानू, गोविंद दानू आदि बदियाकोट से प्रस्थान करेंगे। पहली बार इस क्षेत्र के देव डोली व छंतोली श्रीनंदा राजजात में शामिल होने से इस क्षेत्र के लोग उत्साहित हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन