{"_id":"69613eea4fd28b8faa0c78da","slug":"anger-among-villagers-over-non-completion-of-kimatoli-ghatgad-drinking-water-scheme-champawat-news-c-229-1-shld1026-134017-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: किमतोली-घटगाड़ पेयजल योजना का कार्य पूरा न होने पर ग्रामीणों में आक्रोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: किमतोली-घटगाड़ पेयजल योजना का कार्य पूरा न होने पर ग्रामीणों में आक्रोश
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:16 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लोहाघाट (चंपावत)। विकास खंड लोहाघाट में गुमदेश क्षेत्र के किमतोली में घटगाड़ लिफ्ट योजना निर्माण में देने होने पर लोगों ने गहरी नाराजगी जताई है। क्षेत्रीय लोगों ने जल्द पेयजल योजना का कार्य शुरू न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
किमतोली के भाजपा नगर मंडल महामंत्री देवेंद्र अधिकारी और क्षेत्र पंचायत सदस्य किमतोली सौरभ चंद ने डीएम मनीष कुमार से मुलाकात कर पेयजल समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। कहा कि चार साल पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद किमतोली में घटगाड़ पेयजल योजना स्वीकृत हुई थी। लेकिन चार साल बाद भी यह योजना धरातल पर नहीं उतर पाई है।
बताया कि जल संस्थान ने पंप हाउस का निर्माण, बिजली की लाइन, मुख्य पेयजल लाइन बिछाई है। उसके बाद कोई भी कार्य नहीं हो पाया है। इससे क्षेत्र के खालगढ़ा, किमतोली, टमटकांडे, क्वेराली आदि गांवों आबादी को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जल संस्थान पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार मांग के बाद भी विभाग इस पर कोई कार्य नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द पेयजल योजना का कार्य पूरा नहीं होता है तो समस्त ग्रामीण उग्र आंदोलन और अनशन पर बैठने के लिए बाध्य हो सकते हैं।
Trending Videos
किमतोली के भाजपा नगर मंडल महामंत्री देवेंद्र अधिकारी और क्षेत्र पंचायत सदस्य किमतोली सौरभ चंद ने डीएम मनीष कुमार से मुलाकात कर पेयजल समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। कहा कि चार साल पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद किमतोली में घटगाड़ पेयजल योजना स्वीकृत हुई थी। लेकिन चार साल बाद भी यह योजना धरातल पर नहीं उतर पाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि जल संस्थान ने पंप हाउस का निर्माण, बिजली की लाइन, मुख्य पेयजल लाइन बिछाई है। उसके बाद कोई भी कार्य नहीं हो पाया है। इससे क्षेत्र के खालगढ़ा, किमतोली, टमटकांडे, क्वेराली आदि गांवों आबादी को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जल संस्थान पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार मांग के बाद भी विभाग इस पर कोई कार्य नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द पेयजल योजना का कार्य पूरा नहीं होता है तो समस्त ग्रामीण उग्र आंदोलन और अनशन पर बैठने के लिए बाध्य हो सकते हैं।