{"_id":"69628dc218d115bcdd0bf238","slug":"preparations-to-start-the-states-first-womens-sports-college-in-2027-champawat-news-c-229-1-cpt1009-134064-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: 2027 में राज्य के पहले महिला स्पोर्ट्स कॉलेज के संचालन की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: 2027 में राज्य के पहले महिला स्पोर्ट्स कॉलेज के संचालन की तैयारी
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:04 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंपावत/ लोहाघाट। जिले में आगामी वर्ष तक राज्य के पहले महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का संचालन प्रारंभ करने की योजना है। डीएम मनीष कुमार ने मुख्यमंत्री घोषणा के तहत छमनियां लोहाघाट में बन रहे महिला स्पोर्ट्स कॉलेज के कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में मदद मिलेगी।
डीएम ने निर्माण कार्य का जायजा लेते बताया कि करीब 237 करोड़ रुपये से प्रथम महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है। इसमें प्रस्तावित फुटबाल ग्राउंड, हॉकी ग्राउंड, वॉलीबाल सहित अन्य खेल मैदान, खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल, स्टाफ क्वार्टर और प्रशासनिक भवन का निर्माण किया जा रहा है। डीएम ने तहसीलदार लोहाघाट को निर्देशित किया कि वह सप्ताह में कम से कम दो दिन निर्माण स्थल का निरीक्षण करें और प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें।
डीएम ने स्पष्ट किया कि कार्य में देरी, लापरवाही, गुणवत्ता में कमी किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी। इस दौरान डीएम ने निर्माण स्थल पर कार्यरत श्रमिकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, आवास, स्वच्छ पेयजल, शौचालय की व्यवस्था और उनके बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित करने के भी सख्त निर्देश दिए। इस दौरान कार्यदायी संस्था के साथ ही अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
Trending Videos
डीएम ने निर्माण कार्य का जायजा लेते बताया कि करीब 237 करोड़ रुपये से प्रथम महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है। इसमें प्रस्तावित फुटबाल ग्राउंड, हॉकी ग्राउंड, वॉलीबाल सहित अन्य खेल मैदान, खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल, स्टाफ क्वार्टर और प्रशासनिक भवन का निर्माण किया जा रहा है। डीएम ने तहसीलदार लोहाघाट को निर्देशित किया कि वह सप्ताह में कम से कम दो दिन निर्माण स्थल का निरीक्षण करें और प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम ने स्पष्ट किया कि कार्य में देरी, लापरवाही, गुणवत्ता में कमी किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी। इस दौरान डीएम ने निर्माण स्थल पर कार्यरत श्रमिकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, आवास, स्वच्छ पेयजल, शौचालय की व्यवस्था और उनके बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित करने के भी सख्त निर्देश दिए। इस दौरान कार्यदायी संस्था के साथ ही अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।