{"_id":"6962893bf2e36e902c008e3f","slug":"a-devotee-visiting-purnagiri-dham-fell-ill-and-died-champawat-news-c-229-1-shld1007-134039-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: पूर्णागिरि धाम आ रहे श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ी, दम तोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: पूर्णागिरि धाम आ रहे श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ी, दम तोड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Sat, 10 Jan 2026 10:45 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
टनकपुर/पूर्णागिरि(चंपावत)। बदायूं (यूपी) से मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए जाते समय काली मंदिर क्षेत्र में एक श्रद्धालु की हालत बिगड़ने के बाद अस्पताल में मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि बदायूं निवासी उपदेश गुप्ता (48) पुत्र रामरक्षपाल गुप्ता अपने भाई आदेश कुमार, पत्नी तृप्ति रानी, बेटी मनीषा, भाभी नीलम गुप्ता समेत छह लोगों के साथ शुक्रवार को घर से मां के दर्शन के लिए निकले थे। शाम करीब चार बजे वे लोग ठूलीगाड़ से दर्शन के लिए निकले। देर शाम करीब सात बजे काली मंदिर के पास पहुंचते ही उपदेश की हालत बिगड़ गई। स्थानीय लोगों, दुकानदारों और नेपाली श्रमिकों की मदद से उन्हें पैदल भैरव मंदिर तक डोली से लाया गया।
इसके बाद 108 एंबुलेंस वाहन के माध्यम से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। वहां जांच के बाद डाॅ. मानवेंद्र शुक्ल ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बड़े भाई आदेश गुप्ता ने बताया कि अचानक भाई की तबीयत बिगड़ गई थी। उनके भाई की बिसौली में परचून का व्यवसाय है और एजेंसी है। घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं।
Trending Videos
परिजनों ने बताया कि बदायूं निवासी उपदेश गुप्ता (48) पुत्र रामरक्षपाल गुप्ता अपने भाई आदेश कुमार, पत्नी तृप्ति रानी, बेटी मनीषा, भाभी नीलम गुप्ता समेत छह लोगों के साथ शुक्रवार को घर से मां के दर्शन के लिए निकले थे। शाम करीब चार बजे वे लोग ठूलीगाड़ से दर्शन के लिए निकले। देर शाम करीब सात बजे काली मंदिर के पास पहुंचते ही उपदेश की हालत बिगड़ गई। स्थानीय लोगों, दुकानदारों और नेपाली श्रमिकों की मदद से उन्हें पैदल भैरव मंदिर तक डोली से लाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद 108 एंबुलेंस वाहन के माध्यम से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। वहां जांच के बाद डाॅ. मानवेंद्र शुक्ल ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बड़े भाई आदेश गुप्ता ने बताया कि अचानक भाई की तबीयत बिगड़ गई थी। उनके भाई की बिसौली में परचून का व्यवसाय है और एजेंसी है। घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं।