{"_id":"697a45c113fa60049f069368","slug":"champawat-district-tops-in-the-twenty-point-program-champawat-news-c-229-1-cpt1004-134769-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: बीस सूत्री कार्यक्रम में चंपावत जिला अव्वल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: बीस सूत्री कार्यक्रम में चंपावत जिला अव्वल
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Wed, 28 Jan 2026 10:52 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंपावत। बीस सूत्री कार्यक्रम में चंपावत जिला फिर से पहने स्थान पर आया है। बता दें कि पिछले छह माह से चंपावत लगातार प्रथम स्थान पर बना रहा है। भारत सरकार के बीस सूत्री कार्यक्रम के क्रियान्वयन में दिसंबर की रैंकिंग में भी प्रदेश स्तर पर जनपद प्रथम स्थान पर था।
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी ने बताया कि चंपावत ने जुलाई से लेकर दिसंबर तक की रैंकिंग में भी निरंतरता बनाए रखते हुए सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। अर्थ एवं संख्या निदेशालय की ओर से जारी प्रतिवेदन के अनुसार कुल 40 रैंकिंग मदों में से चंपावत ने 37 मदों में ए श्रेणी, तीन मदों में बी श्रेणी प्राप्त की जबकि सी और डी श्रेणी में कोई भी मद नहीं रहा। कुल 123 अंकों में से जनपद को 119 अंक प्राप्त हुए जो 96.75 प्रतिशत उपलब्धि को दर्शाता है। वहीं बागेश्वर जनपद 95.73 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और उधम सिंह नगर 91.87 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहा।
Trending Videos
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी ने बताया कि चंपावत ने जुलाई से लेकर दिसंबर तक की रैंकिंग में भी निरंतरता बनाए रखते हुए सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। अर्थ एवं संख्या निदेशालय की ओर से जारी प्रतिवेदन के अनुसार कुल 40 रैंकिंग मदों में से चंपावत ने 37 मदों में ए श्रेणी, तीन मदों में बी श्रेणी प्राप्त की जबकि सी और डी श्रेणी में कोई भी मद नहीं रहा। कुल 123 अंकों में से जनपद को 119 अंक प्राप्त हुए जो 96.75 प्रतिशत उपलब्धि को दर्शाता है। वहीं बागेश्वर जनपद 95.73 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और उधम सिंह नगर 91.87 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X