{"_id":"696d1603ec4b7668f304d3d7","slug":"construction-of-132-kv-substation-will-increase-investment-opportunities-dhyani-champawat-news-c-229-1-shld1026-134399-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"132 केवी सब स्टेशन बनने से निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी : ध्यानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
132 केवी सब स्टेशन बनने से निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी : ध्यानी
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Sun, 18 Jan 2026 10:48 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लोहाघाट (चंपावत)। पिटकुल के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने लोहाघाट के डैंसली में निर्माणाधीन 132 केवी सब स्टेशन के कार्यों की प्रगति का बीती रात औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद भविष्य में नए उद्योगपतियों की ओर से क्षेत्र में निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी।
एमडी ने कहा कि विश्वसनीय और सुदृढ़ विद्युत आपूर्ति उपलब्ध होने से न केवल स्थानीय उद्यमों को लाभ मिलेगा बल्कि नए उद्योगपतियों को भी यहां उद्योग स्थापित करने के लिए प्रेरणा मिलेगी। इससे क्षेत्रीय रोजगार और आर्थिक विकास को गति मिलेगी। इससे पूर्व यहां पहुंचने पर रियल एडवेंचर के निदेशक आशीष जोशी और मुल्टिब प्रालि के निदेशक विनोद गहतोड़ी और कपिल जोशी ने उनका स्वागत किया। वहां मुख्य अभियंता पंकज चौहान, मुख्य अभियंता हितेंद्र सिंह ह्यांकी आदि थे। संवाद
Trending Videos
एमडी ने कहा कि विश्वसनीय और सुदृढ़ विद्युत आपूर्ति उपलब्ध होने से न केवल स्थानीय उद्यमों को लाभ मिलेगा बल्कि नए उद्योगपतियों को भी यहां उद्योग स्थापित करने के लिए प्रेरणा मिलेगी। इससे क्षेत्रीय रोजगार और आर्थिक विकास को गति मिलेगी। इससे पूर्व यहां पहुंचने पर रियल एडवेंचर के निदेशक आशीष जोशी और मुल्टिब प्रालि के निदेशक विनोद गहतोड़ी और कपिल जोशी ने उनका स्वागत किया। वहां मुख्य अभियंता पंकज चौहान, मुख्य अभियंता हितेंद्र सिंह ह्यांकी आदि थे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X