{"_id":"6961426efaa3fbb03b054e2f","slug":"home-guard-found-hanging-under-suspicious-circumstances-in-the-barrack-of-grps-old-outpost-champawat-news-c-229-1-shld1007-134009-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: जीआरपी की पुरानी चौकी के बैरक में होमगार्ड संदिग्ध परिस्थिति में लटका मिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: जीआरपी की पुरानी चौकी के बैरक में होमगार्ड संदिग्ध परिस्थिति में लटका मिला
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:31 PM IST
विज्ञापन
मृतक होमगार्ड प्रकाश सिंह बोहरा। फाइल फोटो।
विज्ञापन
टनकपुर (चंपावत)। रेलवे स्टेशन परिसर स्थित जीआरपी की पुरानी चौकी के बैरक में होम गार्ड का जवान संदिग्ध परिस्थिति में फंदे पर लटका मिला। मृतक होमगार्ड बाराकोट का निवासी था। उसकी 13 दिसंबर से ही रेलवे स्टेशन पर तैनाती हुई थी। अब जीआरपी मामले की जांच में जुट गई है।
जीआरपी के अनुसार बृहस्पतिवार की रात करीब 8:25 बजे जीआरपी के एएसआई कैलाश नाथ जब पुरानी जीआरपी चौकी बैरक के पास गए तो उनको खिड़की से होमगार्ड ग्राम घटी, सिमलटुकरा, बाराकोट निवासी प्रकाश सिंह बोहरा (27) पुत्र नारायण सिंह बोहरा पंखे की हुक में रस्सी के फंदे में लटका नजर आया। इस पर चौकी में अन्य को सूचना दी गई। रात में दरवाजा तोड़कर शव उतारा गया। रात में ही जीआरपी इंस्पेक्टर कमल सिंह कोरंगा और कोतवाली पुलिस के निरीक्षक चेतन रावत ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को सूचना दी।
शुक्रवार को लोहाघाट से मृतक होमागार्ड के परिजन टनकपुर पहुंचे। जीआरपी एएसआई बालम सिंह जलाल ने बताया कि मृतक होमगार्ड दिन की ड्यूटी पूरी कर गया था। साथी होमगार्ड चंचल सिंह महरा ने बताया कि वह चार जवान नए बैरक में एक साथ रहते थे। बृहस्पतिवार की शाम 5:30 बजे तक प्लेट फार्म पर मृतक उनके साथ डयूटी पर था। इसके बाद वह लोग को डयूटी खत्म कर सब्जी लेने चले गए। मृतक होमगार्ड वहीं था। करीब छह बजे मृतक होमगार्ड प्रकाश का फोन आया कि वेतन आया है और इसके बाद उससे संपर्क नहीं हो पाया। कुछ देर बाद उसके फंदे से लटके होने की ही जानकारी मिली। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।
Trending Videos
जीआरपी के अनुसार बृहस्पतिवार की रात करीब 8:25 बजे जीआरपी के एएसआई कैलाश नाथ जब पुरानी जीआरपी चौकी बैरक के पास गए तो उनको खिड़की से होमगार्ड ग्राम घटी, सिमलटुकरा, बाराकोट निवासी प्रकाश सिंह बोहरा (27) पुत्र नारायण सिंह बोहरा पंखे की हुक में रस्सी के फंदे में लटका नजर आया। इस पर चौकी में अन्य को सूचना दी गई। रात में दरवाजा तोड़कर शव उतारा गया। रात में ही जीआरपी इंस्पेक्टर कमल सिंह कोरंगा और कोतवाली पुलिस के निरीक्षक चेतन रावत ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्रवार को लोहाघाट से मृतक होमागार्ड के परिजन टनकपुर पहुंचे। जीआरपी एएसआई बालम सिंह जलाल ने बताया कि मृतक होमगार्ड दिन की ड्यूटी पूरी कर गया था। साथी होमगार्ड चंचल सिंह महरा ने बताया कि वह चार जवान नए बैरक में एक साथ रहते थे। बृहस्पतिवार की शाम 5:30 बजे तक प्लेट फार्म पर मृतक उनके साथ डयूटी पर था। इसके बाद वह लोग को डयूटी खत्म कर सब्जी लेने चले गए। मृतक होमगार्ड वहीं था। करीब छह बजे मृतक होमगार्ड प्रकाश का फोन आया कि वेतन आया है और इसके बाद उससे संपर्क नहीं हो पाया। कुछ देर बाद उसके फंदे से लटके होने की ही जानकारी मिली। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।