{"_id":"696141e88499f1704a0ec2db","slug":"khirdwari-village-of-forest-dwellers-will-be-connected-by-road-champawat-news-c-229-1-shld1007-134029-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: वनराजियों का खिरद्वारी गांव सड़क से जुड़ेगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: वनराजियों का खिरद्वारी गांव सड़क से जुड़ेगा
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:29 PM IST
विज्ञापन
टनकपुर के चूका से खिरद्वारी होकर मार्ग निर्माण के लिए सर्वे करती पीएमजीएसवाई की टीम। स्रोत: वि
विज्ञापन
टनकपुर (चंपावत)। खिरद्वारी के वनराजी जनजाति के लोगाें को सड़क से जोड़ने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए खर्राटाक होकर गंगसीर तक सड़क बनेगी। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत विभागीय टीम ने सर्वे कार्य तेज कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि सात किलोमीटर तक सर्वे पूरा हो गया है। गंगसीर तक सड़क की कुल लंबाई करीब 20 किमी होने की संभावना जताई गई है।
वर्तमान में जनजाति के लोगों को सड़क से चूका तक आने के लिए करीब 14 किमी और पोथ तक आने के लिए 15 किमी पैदल चलना पड़ता है। चूका से खर्राटाक खिरद्वारी होकर सड़क से जोड़ने की मांग निरंतर उठ रही है। पीएमजीएसवाई के अपर सहायक अभियंता रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि टनकपुर-जौलजीबी मार्ग पर चूका से खुर्राटाक-खिरद्वारी होकर गंगसीर तक सड़क का प्रस्ताव है। इसके लिए सात जनवरी से टीम सर्वे कर रही है। तीसरे दिन सात किमी सर्वे कर दिया है। सप्ताह भर के अंदर सर्वे पूरा कर लिया जाएगा। अभी सड़क की लंबाई करीब 20 किमी आने की संभावना है। इसमें करीब 90 प्रतिशत वन भूमि है। सर्वे के बाद वन भूमि का प्रस्ताव बनाया जाएगा।
पीएमजीएसवाई से सड़क निर्माण को हरी झंडी मिलने से लोगों को वर्षों पुराना सपना सच होने की उम्मीद है। पूर्णागिरि के पुजारियों को अपने पैतृक गांव खर्राटाक जाने में आसानी होगी। इस दौरान मां पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी, ग्राम प्रधान पंकज तिवारी आदि ने खुशी जताई है।
Trending Videos
वर्तमान में जनजाति के लोगों को सड़क से चूका तक आने के लिए करीब 14 किमी और पोथ तक आने के लिए 15 किमी पैदल चलना पड़ता है। चूका से खर्राटाक खिरद्वारी होकर सड़क से जोड़ने की मांग निरंतर उठ रही है। पीएमजीएसवाई के अपर सहायक अभियंता रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि टनकपुर-जौलजीबी मार्ग पर चूका से खुर्राटाक-खिरद्वारी होकर गंगसीर तक सड़क का प्रस्ताव है। इसके लिए सात जनवरी से टीम सर्वे कर रही है। तीसरे दिन सात किमी सर्वे कर दिया है। सप्ताह भर के अंदर सर्वे पूरा कर लिया जाएगा। अभी सड़क की लंबाई करीब 20 किमी आने की संभावना है। इसमें करीब 90 प्रतिशत वन भूमि है। सर्वे के बाद वन भूमि का प्रस्ताव बनाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएमजीएसवाई से सड़क निर्माण को हरी झंडी मिलने से लोगों को वर्षों पुराना सपना सच होने की उम्मीद है। पूर्णागिरि के पुजारियों को अपने पैतृक गांव खर्राटाक जाने में आसानी होगी। इस दौरान मां पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी, ग्राम प्रधान पंकज तिवारी आदि ने खुशी जताई है।