{"_id":"69667d5db058a9efed0831ee","slug":"passengers-get-relief-as-new-buses-are-operating-on-dehradun-route-champawat-news-c-8-1-hld1026-704217-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: नई मिली बसों का संचालन देहरादून रूट पर होने से यात्रियों को राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: नई मिली बसों का संचालन देहरादून रूट पर होने से यात्रियों को राहत
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Tue, 13 Jan 2026 10:44 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लोहाघाट (चंपावत)। रोडवेज के लोहाघाट डिपो को दो नई बसें मिलने से यात्रियों को सुविधाएं मिल रही हैं। रोडवेज ने नई बसों का संचालन देहरादून रूट पर शुरू कर दिया है। बसों की कमी के कारण नए रूटों पर बस चलाना आसान नहीं हो रहा था।
लंबे समय से रोडवेज प्रशासन और जनप्रतिनिधि लोहाघाट डिपो को नई बसें उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे। अभी भी डिपो में बसों की कमी के चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोहाघाट डिपो से प्रतिदिन दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, देहरादून, पोंटासाहिब, बरेली, काशीपुर, हल्द्वानी, नैनीताल आदि रूटों पर 15 बसों का संचालन किया जाता है, इससे यात्रियों को राहत मिल रही है। संवाद
कोट
वर्तमान में लोहाघाट डिपो में स्टोर वाहन सहित 35 बसों का बेड़ा हो गया है। हाल ही में दो और नई बसें मिली हैं जिनका संचालन देहरादून रूट पर किया जा रहा है। डिपो की एक बस देहरादून में दुर्घटनाग्रस्त होने से ऑफ रूट चल रही है। - जगदीश नारायण, एसएसआई, लोहाघाट रोडवेज डिपो
Trending Videos
लंबे समय से रोडवेज प्रशासन और जनप्रतिनिधि लोहाघाट डिपो को नई बसें उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे। अभी भी डिपो में बसों की कमी के चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोहाघाट डिपो से प्रतिदिन दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, देहरादून, पोंटासाहिब, बरेली, काशीपुर, हल्द्वानी, नैनीताल आदि रूटों पर 15 बसों का संचालन किया जाता है, इससे यात्रियों को राहत मिल रही है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
वर्तमान में लोहाघाट डिपो में स्टोर वाहन सहित 35 बसों का बेड़ा हो गया है। हाल ही में दो और नई बसें मिली हैं जिनका संचालन देहरादून रूट पर किया जा रहा है। डिपो की एक बस देहरादून में दुर्घटनाग्रस्त होने से ऑफ रूट चल रही है। - जगदीश नारायण, एसएसआई, लोहाघाट रोडवेज डिपो