{"_id":"6974bb81964e5cf31701b216","slug":"attacked-the-house-of-an-elderly-man-also-accused-of-firing-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-144063-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: बुजुर्ग के घर पर हमला किया, फायरिंग करने भी का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: बुजुर्ग के घर पर हमला किया, फायरिंग करने भी का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र में एक वरिष्ठ नागरिक के घर पर हमला कर दिया गया। आरोप है कि पूर्व में संपत्ति की देखरेख करने वाले व्यक्ति और उसके परिजनों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की। फायरिंग करते हुए मारपीट की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
पुलिस के अनुसार, विनोद कुमार गुप्ता निवासी ग्राम कांगड़ी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह मूल रूप से राजस्थान के निवासी हैं और वहां उनकी पैतृक संपत्ति है, जिस कारण वह अक्सर राजस्थान में रहते हैं। कांगड़ी स्थित अपने मकान की देखरेख के लिए उन्होंने पूर्व में भूषण को रखा था, जिसे करीब सात-आठ माह पहले हटा दिया गया था। इसके बाद से ही भूषण उनसे रंजिश रखने लगा। आरोप है कि छह जनवरी की शाम करीब 6:30 बजे भूषण, उसका पुत्र लवकुश, दामाद पंकज, पत्नी कुंती, बेटी गीता सहित अन्य लोग हथियारों लेकर उनके मकान की दीवार फांदकर घर में घुस आए और मकान में तोड़फोड़ की और गाली-गलौज शुरू कर दी।
विरोध करने के लिए वह बाहर आए तो सभी मारपीट करने लगे। आरोप है कि लवकुश ने तमंचा निकालकर फायर कर दिया। गनीमत रही कि पास ही निर्माणाधीन मकान में रह रहे एक मजदूर ने उन्हें धक्का दे दिया, जिससे उनकी जान बच गई। आरोप है कि भूषण और उसकी बेटी ने उनका गला दबाने की कोशिश की और उनकी सोने की चेन भी छीन ली।
मजदूरों ने बीच-बचाव कर उन्हें घर के अंदर सुरक्षित किया तो मजदूरों पर हमला कर दिया। प्रियंका, शिवम, जितेंद्र और करन सिंह सहित कई मजदूर घायल हुए हैं। शिवम के पैर में फ्रैक्चर है। थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि इस संबंध में तहरीर मिलने पर शुक्रवार की रात प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, विनोद कुमार गुप्ता निवासी ग्राम कांगड़ी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह मूल रूप से राजस्थान के निवासी हैं और वहां उनकी पैतृक संपत्ति है, जिस कारण वह अक्सर राजस्थान में रहते हैं। कांगड़ी स्थित अपने मकान की देखरेख के लिए उन्होंने पूर्व में भूषण को रखा था, जिसे करीब सात-आठ माह पहले हटा दिया गया था। इसके बाद से ही भूषण उनसे रंजिश रखने लगा। आरोप है कि छह जनवरी की शाम करीब 6:30 बजे भूषण, उसका पुत्र लवकुश, दामाद पंकज, पत्नी कुंती, बेटी गीता सहित अन्य लोग हथियारों लेकर उनके मकान की दीवार फांदकर घर में घुस आए और मकान में तोड़फोड़ की और गाली-गलौज शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विरोध करने के लिए वह बाहर आए तो सभी मारपीट करने लगे। आरोप है कि लवकुश ने तमंचा निकालकर फायर कर दिया। गनीमत रही कि पास ही निर्माणाधीन मकान में रह रहे एक मजदूर ने उन्हें धक्का दे दिया, जिससे उनकी जान बच गई। आरोप है कि भूषण और उसकी बेटी ने उनका गला दबाने की कोशिश की और उनकी सोने की चेन भी छीन ली।
मजदूरों ने बीच-बचाव कर उन्हें घर के अंदर सुरक्षित किया तो मजदूरों पर हमला कर दिया। प्रियंका, शिवम, जितेंद्र और करन सिंह सहित कई मजदूर घायल हुए हैं। शिवम के पैर में फ्रैक्चर है। थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि इस संबंध में तहरीर मिलने पर शुक्रवार की रात प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। मामले की जांच की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X