सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Haridwar News ›   BHEL Administration installed street lights on 20 poles

Haridwar News: बीएचईएल नगर प्रशासन ने 20 खंभों पर लगाईं स्ट्रीट लाइट

संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार Updated Wed, 28 Jan 2026 06:12 PM IST
विज्ञापन
BHEL Administration installed street lights on 20 poles
विज्ञापन
- बैरियर नंबर एक से बीएचईएल अस्पताल तक पसरा रहता था अंधेरा
Trending Videos

- अमर उजाला ने 26 जनवरी के अंक में समाचार प्रकाशित किया तो सुधरी व्यवस्था
माई सिटी रिपोर्टर
हरिद्वार। बीएचईएल नगर प्रशासन की ओर से क्षेत्र में स्थित अस्पताल तक जाने वाली सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगाई गईं हैं। अमर उजाला ने 26 जनवरी के अंक में इस सड़क मार्ग पर अंधेरा पसरे रहने की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मामले का संज्ञान लेकर कुल 20 खंभों पर 60 व 150 वाॅट क्षमता की फ्लड लाइट लगाई। बुधवार की देर शाम जंगल के बीच से गुजर रहे मार्ग पर रोशनी फैल गई।
नगर प्रशासक संजय पंवार ने बताया कि बैरियर नंबर एक टिबड़ी से लेकर मुख्य अस्पताल तक जाने वाली सड़क पर स्ट्रीट लाइट पूर्व में लगी थी। बीच में कुछ जगहों पर जंगली जानवरों आदि ने खंभों और तारों को नुकसान पहुंचाया। नई योजना के तहत कुल 20 विद्युत खंभों पर नई स्ट्रीट लाइटें लगा दी गईं। इसके अलावा 60 वाॅट क्षमता की स्ट्रीट लाइटें और 150 वॉट क्षमता की फ्लड लाइटें लगाने का कार्य कुछ अन्य जगहों पर किया जा रहा है। कई जगह पुराने बिजली के खंभों को हटाकर नए लगाने की आवश्यकता है। यह कार्य भी जल्द पूरा कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

--------------------
इंसुलेटेड केबल से जुड़ेंगे खंभे
नगर प्रशासक व संपदा अधिकारी संजय पंवार ने बताया कि नई कार्ययोजना में बिजली के खंभों को इंसुलेटेड केबल से जोड़ा जाएगा। इससे किसी जीव को करंट लगने से क्षति की आशंका खत्म हो जाएगी, वहीं केबल अधिक दिनों तक सुचारु रूप से कार्य करेगा। तीन अलग-अलग स्थानों से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की जा रही है। इसमें आवश्यकता पड़ने पर वैकल्पिक व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है।
--------------------
संवेदनशील जगहों और कई सेक्टरों में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कैमरे
बीएचईएल क्षेत्र में बीते दिनों स्कूली छात्र-छात्राओं के उत्पात के मामले सामने आए थे। इसमें कई स्कूलों से निकले विद्यार्थी अवकाश के बाद स्टंट करते देखे गए थे। मामले को लेकर कर्मचारी संगठनों ने स्कूल प्रबंधन के साथ ही बीएचईएल प्रशासन और एसएसपी से भी शिकायत की थी। नगर प्रशासन ने ऐसे तमाम संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त कैमरे लगाने की तैयारी कर ली है। इसमें सेक्टर-4 और सेक्टर-5 में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सीसीटीवी लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा बीएचईएल मुख्य अस्पताल, मुख्य स्टेडियम, पीसीआरआई, कन्वेंशनल सेंटर, भेल वेस्टर्न, सेक्टर-5 बी खोखा मार्केट, सामुदायिक केंद्र सेक्टर-4, पीठ बाजार सेक्टर-4 और सेक्टर-4 के वन क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस पहल से इन क्षेत्रों में निगरानी की जा सकेगी। वहीं, आवश्यकता पड़ने पर साक्ष्य भी सुरक्षित रखे जा सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed