{"_id":"69739208d0f6219da50d9839","slug":"bullion-trader-duped-into-returning-fake-gold-bangles-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-144023-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: नकली सोने की चूड़ियां वापस कर सराफा कारोबारी को ठगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: नकली सोने की चूड़ियां वापस कर सराफा कारोबारी को ठगा
संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार
Updated Fri, 23 Jan 2026 08:51 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
-ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का मामला, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक ज्वैलरी शोरूम से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले असली सोने की चूड़ियां खरीदीं और बाद में हूबहू दिखने वाली नकली चूड़ियां एक्सचेंज कराकर दूसरी जोड़ी असली चूड़ियां लेकर फरार हो गया।पुलिस के अनुसार आर्यनगर चौक ज्वालापुर स्थित गुप्ता जी एंड संस ज्वैलर्स के संचालक शिवा मित्तल ने तहरीर में बताया कि 10 जनवरी को दीपक कुमार उर्फ दीपक चौहान अपनी पत्नी के साथ शोरूम आया और करीब 7 लाख 26 हजार रुपये की एक जोड़ी सोने की चूड़ियां खरीदीं। 18 जनवरी को वह चूड़ियां बदलने के बहाने लौटा और नकली चूड़ियां देकर उसी कीमत की नई असली चूड़ियां ले गया। इस दौरान उसने एक सोने की अंगूठी भी खरीदी।21 जनवरी को थाना बीटा-2, नोएडा पुलिस से सूचना मिली कि एक्सचेंज में दी गई चूड़ियां नकली हैं। जांच में चूड़ियों पर केवल सोने की पॉलिश पाई गई, जबकि अंदर से वे रंगीन धातु की थीं।कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Trending Videos
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक ज्वैलरी शोरूम से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले असली सोने की चूड़ियां खरीदीं और बाद में हूबहू दिखने वाली नकली चूड़ियां एक्सचेंज कराकर दूसरी जोड़ी असली चूड़ियां लेकर फरार हो गया।पुलिस के अनुसार आर्यनगर चौक ज्वालापुर स्थित गुप्ता जी एंड संस ज्वैलर्स के संचालक शिवा मित्तल ने तहरीर में बताया कि 10 जनवरी को दीपक कुमार उर्फ दीपक चौहान अपनी पत्नी के साथ शोरूम आया और करीब 7 लाख 26 हजार रुपये की एक जोड़ी सोने की चूड़ियां खरीदीं। 18 जनवरी को वह चूड़ियां बदलने के बहाने लौटा और नकली चूड़ियां देकर उसी कीमत की नई असली चूड़ियां ले गया। इस दौरान उसने एक सोने की अंगूठी भी खरीदी।21 जनवरी को थाना बीटा-2, नोएडा पुलिस से सूचना मिली कि एक्सचेंज में दी गई चूड़ियां नकली हैं। जांच में चूड़ियों पर केवल सोने की पॉलिश पाई गई, जबकि अंदर से वे रंगीन धातु की थीं।कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

कमेंट
कमेंट X