{"_id":"69677d4f91ab79f8220bf34a","slug":"encroachers-did-not-relent-even-after-the-notice-was-posted-haridwar-news-c-35-1-hrd1002-143636-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: नोटिस चस्पा करने के बाद भी नहीं माने कब्जेदार, प्रशासन ने कब्जा ढहाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: नोटिस चस्पा करने के बाद भी नहीं माने कब्जेदार, प्रशासन ने कब्जा ढहाया
संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार
Updated Wed, 14 Jan 2026 04:56 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
- बीएचईएल नगर प्रशासन ने 1 और 6 जनवरी को नोटिस चस्पा कर दी थी हिदायत
- स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाने पर टीम ने पहुंचकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया
हरिद्वार। बीएचईएल की भूमि पर सुभाष नगर के निकट अतिक्रमण हटाया गया। बावजूद इसके कि पूर्व में कब्जे की शिकायत पर नगर प्रशासन बीएचईएल ने संबंधित को नोटिस देकर आगाह किया था साथ ही स्वयं कब्जा हटाने के लिए दो बार सात-सात दिन का समय भी दिया गया था। कोई प्रतिक्रिया न होने पर बुधवार को टीम ने कब्जा कर बनाई गई दीवार आदि को साफ कर दिया। बता दें कि नगर प्रशासक व संपदा अधिकारी संजय पंवार के निर्देशन में नगर प्रशासन विभाग और पुलिस बल सुबह सुभाष नगर पहुंचा। यहां पर बीएचईएल की सीमा पर शांति देवी के परिवार ने अतिक्रमण कर दीवार बनाई थी। टीम ने पूर्व में दिए गए समय के अनुसार स्वयं कब्जा नहीं हटाए जाने पर कार्रवाई की। पंवार ने बताया कि अतिक्रमण की सूचना मिलने पर पहले एक जनवरी को स्थल पर निर्माण कार्य रुकवाया गया था। इसमें सात दिनों के अंदर सामान समेत निर्माण को हटाने का समय दिया गया। इस पर भी जब कब्जेदारों ने कोई कार्रवाई नहीं की तो दोबारा छह जनवरी को फिर से अंतिम नोटिस चस्पा किया गया। इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर नगर प्रशासन, बीएचईएल सर्विलांस टीम और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा गार्डों की उपस्थिति में मौके से अतिक्रमण को हटाया। इसके साथ ही बीएचईएल भूमि की सीमा की निशानदेही की गई। अन्य कब्जेदारों को एक बार फिर से समय दिया गया है। नगर प्रशासक ने कहा कि अगर लोग स्वयं से अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो टीम अपने स्तर से कार्रवाई करेगी। इसमें खर्च की वसूली भी कब्जेदारों से की जाएगी।
Trending Videos
- स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाने पर टीम ने पहुंचकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया
हरिद्वार। बीएचईएल की भूमि पर सुभाष नगर के निकट अतिक्रमण हटाया गया। बावजूद इसके कि पूर्व में कब्जे की शिकायत पर नगर प्रशासन बीएचईएल ने संबंधित को नोटिस देकर आगाह किया था साथ ही स्वयं कब्जा हटाने के लिए दो बार सात-सात दिन का समय भी दिया गया था। कोई प्रतिक्रिया न होने पर बुधवार को टीम ने कब्जा कर बनाई गई दीवार आदि को साफ कर दिया। बता दें कि नगर प्रशासक व संपदा अधिकारी संजय पंवार के निर्देशन में नगर प्रशासन विभाग और पुलिस बल सुबह सुभाष नगर पहुंचा। यहां पर बीएचईएल की सीमा पर शांति देवी के परिवार ने अतिक्रमण कर दीवार बनाई थी। टीम ने पूर्व में दिए गए समय के अनुसार स्वयं कब्जा नहीं हटाए जाने पर कार्रवाई की। पंवार ने बताया कि अतिक्रमण की सूचना मिलने पर पहले एक जनवरी को स्थल पर निर्माण कार्य रुकवाया गया था। इसमें सात दिनों के अंदर सामान समेत निर्माण को हटाने का समय दिया गया। इस पर भी जब कब्जेदारों ने कोई कार्रवाई नहीं की तो दोबारा छह जनवरी को फिर से अंतिम नोटिस चस्पा किया गया। इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर नगर प्रशासन, बीएचईएल सर्विलांस टीम और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा गार्डों की उपस्थिति में मौके से अतिक्रमण को हटाया। इसके साथ ही बीएचईएल भूमि की सीमा की निशानदेही की गई। अन्य कब्जेदारों को एक बार फिर से समय दिया गया है। नगर प्रशासक ने कहा कि अगर लोग स्वयं से अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो टीम अपने स्तर से कार्रवाई करेगी। इसमें खर्च की वसूली भी कब्जेदारों से की जाएगी।