{"_id":"695667a256802d9ac609bd27","slug":"one-arrested-for-firing-on-youth-in-warehouse-eight-absconding-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-143051-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: गोदाम में युवक पर फायरिंग करने में एक गिरफ्तार, आठ फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: गोदाम में युवक पर फायरिंग करने में एक गिरफ्तार, आठ फरार
विज्ञापन
विज्ञापन
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के दादूपुर गोविंदपुर में एक गोदाम में काम करते हुए युवक पर गोलियां चलाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अर्श निवासी कस्साबान ज्वालापुर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। आठ आरोपी हत्थे नहीं चढ़ पाए हैं। पुलिस ने घरों पर दबिश दी, लेकिन सभी फरार हैं। पकड़ा गया आरोपी एक पूर्व दर्जाधारी के परिवार से ताल्लुख रखता है।
पुलिस के अनुसार, शाकिर पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम दादुपुर गोविन्दपुर ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बताया था कि 30 दिसंबर की देर रात आईशा कॉलोनी स्थित अपने गोदाम में काम करते समय उस पर मेहरूदीन फारुकी उर्फ भोलू धीरवाली ज्वालापुर, अर्श, शाकिर, रहमान, सुभान, उमर निवासी मोहल्ला कस्साबान, अजमत, सरफराज व अमन निवासी अहबाबनगर ज्वालापुर व कुछ अज्ञात युवकों ने तीन राउंड फायरिंग कर दी थी। सभी अपने हाथों में तमंचे और लाठी-डंडे लेकर आए थे। किसी तरह उसने अंदर भागकर अपनी जान बचाई थी। तब सभी हत्या कर देने की धमकी देते हुए फरार हो गए थे।
कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि प्रकरण में आरोपी अर्श निवासी मोहल्ला कस्साबान ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बृहस्पतिवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी की कार घटना में इस्तेमाल की गई थी। जल्द ही कार को भी जब्त कर लिया जाएगा। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
आरोपी को छुड़ाने के लिए लगाया एड़ी चोटी का जोर
आरोपी को छुड़ाने के लिए ज्वालापुर से लेकर सलेमपुर तक कई जनप्रतिनिधियों व अन्य लोगों ने ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया। मगर पुलिस अधिकारियों की सख्ती के चलते किसी की एक नहीं चल पाई। सभी कोतवाली से बैरंग लौट गए। अब अन्य आरोपियों की सिफारिश के लिए भी कई सफेदपोश जुटे हैं। दोनों गुटों का समझौता कराने की जोर आजमाइश भी चल रही है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
यहां से शुरू हुआ झगड़ा, फायरिंग तक पहुंची बात
पिछले सप्ताह ज्वालापुर के कस्साबान मोहल्ले में दो युवकों के गुटों में झगड़ा हो गया था। इस मामले में ज्वालापुर में करीब नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मारपीट का बदला लेने के लिए ही मंगलवार रात दूसरा गुट दादूपुर गोविंदपुर स्थित अपने प्रतिद्वंद्वी के गोदाम पर पहुंचे थे। इसके बाद यहां फायरिंग की गई थी। पुलिस ने मौके से करीब तीन खोखे बरामद किए थे।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, शाकिर पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम दादुपुर गोविन्दपुर ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बताया था कि 30 दिसंबर की देर रात आईशा कॉलोनी स्थित अपने गोदाम में काम करते समय उस पर मेहरूदीन फारुकी उर्फ भोलू धीरवाली ज्वालापुर, अर्श, शाकिर, रहमान, सुभान, उमर निवासी मोहल्ला कस्साबान, अजमत, सरफराज व अमन निवासी अहबाबनगर ज्वालापुर व कुछ अज्ञात युवकों ने तीन राउंड फायरिंग कर दी थी। सभी अपने हाथों में तमंचे और लाठी-डंडे लेकर आए थे। किसी तरह उसने अंदर भागकर अपनी जान बचाई थी। तब सभी हत्या कर देने की धमकी देते हुए फरार हो गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि प्रकरण में आरोपी अर्श निवासी मोहल्ला कस्साबान ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बृहस्पतिवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी की कार घटना में इस्तेमाल की गई थी। जल्द ही कार को भी जब्त कर लिया जाएगा। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आरोपी को छुड़ाने के लिए लगाया एड़ी चोटी का जोर
आरोपी को छुड़ाने के लिए ज्वालापुर से लेकर सलेमपुर तक कई जनप्रतिनिधियों व अन्य लोगों ने ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया। मगर पुलिस अधिकारियों की सख्ती के चलते किसी की एक नहीं चल पाई। सभी कोतवाली से बैरंग लौट गए। अब अन्य आरोपियों की सिफारिश के लिए भी कई सफेदपोश जुटे हैं। दोनों गुटों का समझौता कराने की जोर आजमाइश भी चल रही है।
यहां से शुरू हुआ झगड़ा, फायरिंग तक पहुंची बात
पिछले सप्ताह ज्वालापुर के कस्साबान मोहल्ले में दो युवकों के गुटों में झगड़ा हो गया था। इस मामले में ज्वालापुर में करीब नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मारपीट का बदला लेने के लिए ही मंगलवार रात दूसरा गुट दादूपुर गोविंदपुर स्थित अपने प्रतिद्वंद्वी के गोदाम पर पहुंचे थे। इसके बाद यहां फायरिंग की गई थी। पुलिस ने मौके से करीब तीन खोखे बरामद किए थे।

कमेंट
कमेंट X