{"_id":"6974b5bd90eb9a439d014896","slug":"republic-day-vigilance-in-sensitive-areas-checking-at-hotels-and-stations-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-144066-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"गणतंत्र दिवस : संवेदनशील इलाकों में निगरानी, होटलों, स्टेशनों पर की चेकिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गणतंत्र दिवस : संवेदनशील इलाकों में निगरानी, होटलों, स्टेशनों पर की चेकिंग
विज्ञापन
विज्ञापन
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने गणतंत्र दिवस पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय पर्व के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सुरक्षा में किसी भी स्तर पर कोई चूक नहीं होनी चाहिए।
एसएसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस पर होने वाले सभी कार्यक्रमों की पूर्व जानकारी संबंधित थाना प्रभारी अपने पास अनिवार्य रूप से रखें। कार्यक्रम स्थल, समय, संभावित भीड़ और आने वाले विशिष्ट अतिथियों का पूरा विवरण संकलित कर उसी के अनुरूप पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही थाना क्षेत्रों में स्थित प्रमुख संस्थानों और सार्वजनिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था विशेष रूप से सुदृढ़ की जाए।
एसएसपी नेनिर्देश दिए कि बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों, सिनेमा घरों, होटलों, ढाबों और कस्बों में आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाने के आदेश दिए गए हैं। बम निरोधक दस्ता लगातार राउंड पर रहेगा। जनपद की सीमाओं पर 24 घंटे चेकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा संवेदनशील क्षेत्रों में उप निरीक्षक के नेतृत्व में मोबाइल पार्टियों की तैनाती की जाएगी, जो गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न होने तक लगातार गश्त करती रहेंगी।
Trending Videos
एसएसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस पर होने वाले सभी कार्यक्रमों की पूर्व जानकारी संबंधित थाना प्रभारी अपने पास अनिवार्य रूप से रखें। कार्यक्रम स्थल, समय, संभावित भीड़ और आने वाले विशिष्ट अतिथियों का पूरा विवरण संकलित कर उसी के अनुरूप पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही थाना क्षेत्रों में स्थित प्रमुख संस्थानों और सार्वजनिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था विशेष रूप से सुदृढ़ की जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएसपी नेनिर्देश दिए कि बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों, सिनेमा घरों, होटलों, ढाबों और कस्बों में आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाने के आदेश दिए गए हैं। बम निरोधक दस्ता लगातार राउंड पर रहेगा। जनपद की सीमाओं पर 24 घंटे चेकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा संवेदनशील क्षेत्रों में उप निरीक्षक के नेतृत्व में मोबाइल पार्टियों की तैनाती की जाएगी, जो गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न होने तक लगातार गश्त करती रहेंगी।

कमेंट
कमेंट X