{"_id":"6970c493ad6029bbb308fbb0","slug":"the-body-of-a-young-man-was-found-hanging-from-a-tree-haridwar-news-c-35-1-hrd1012-143928-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: मीठीबेरी गांव में पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: मीठीबेरी गांव में पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव
संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार
Updated Wed, 21 Jan 2026 05:50 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
- श्यामपुर थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस ने शुरू की विवेचना
लालढांग। श्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित मीठीबेरी गांव में एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक ने फंदा लगाकर जान दी। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, बुधवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी को मीठीबेरी गांव में घर के पास पेड़ पर एक शव लटका होने की सूचना मिली। इसके बाद उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से शव को नीचे उतरवाया। मृतक की पहचान रविंद्र उर्फ मोनू (22) पुत्र दिनेश सैनी निवासी मीठीबेरी थाना श्यामपुर के रूप में हुई। थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि जांच में फंदा लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है। मगर अभी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिजनों से बातचीत की गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
लालढांग। श्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित मीठीबेरी गांव में एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक ने फंदा लगाकर जान दी। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, बुधवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी को मीठीबेरी गांव में घर के पास पेड़ पर एक शव लटका होने की सूचना मिली। इसके बाद उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से शव को नीचे उतरवाया। मृतक की पहचान रविंद्र उर्फ मोनू (22) पुत्र दिनेश सैनी निवासी मीठीबेरी थाना श्यामपुर के रूप में हुई। थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि जांच में फंदा लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है। मगर अभी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिजनों से बातचीत की गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X