{"_id":"6936b9e1576ef487fb040e1a","slug":"the-cart-operator-was-beaten-up-goods-were-thrown-away-and-a-report-was-filed-against-eight-people-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-141884-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: ठेली संचालक को पीटा, सामान फेंका, आठ पर रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: ठेली संचालक को पीटा, सामान फेंका, आठ पर रिपोर्ट दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
बहादराबाद। थाना क्षेत्र में कोर कॉलेज के सामने कलियर रोड पर ठेली संचालक पर लोहे की रॉड और लाठियों से हमला कर दिया और ठेली का सामान फेंक दिया। हमले में पिता, बेटा और रिश्तेदार घायल हो गए। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, रविन्द्र पुत्र जलसिंह निवासी ग्राम रहमतपुर थाना कलियर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पिता जल सिंह और रिश्तेदार अमित ठेली लगाकर गुजर-बसर करते हैं। रहमतपुर निवासी मोनिश की ई-रिक्शा से ठेली को टक्कर लगने के बाद मौजिज लोगों की पंचायत में मामला सुलझ गया था। पांच दिसंबर की शाम मोनिश अपने भाई दानिश, पिता दिलशाद व करीब आधा दर्जन साथियों के साथ फिर आया। आरोप है कि सभी के हाथों में लोहे की रॉड, लाठी-डंडे थे।
आरोप है कि आते ही सभी ने गाली-गलौज शुरू कर दी और सुलह का जिक्र करने पर हमला कर दिया। मोनिश, दानिश ने लाठी-डंडों से वार किए, जिससे रविंद्र घायल हो गए। पिटाई के बाद ठेली व सामान तोड़कर जमीन पर फेंक दिया। राहगीरों की भीड़ जुटने पर सभी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
आवेश अंसारी
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, रविन्द्र पुत्र जलसिंह निवासी ग्राम रहमतपुर थाना कलियर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पिता जल सिंह और रिश्तेदार अमित ठेली लगाकर गुजर-बसर करते हैं। रहमतपुर निवासी मोनिश की ई-रिक्शा से ठेली को टक्कर लगने के बाद मौजिज लोगों की पंचायत में मामला सुलझ गया था। पांच दिसंबर की शाम मोनिश अपने भाई दानिश, पिता दिलशाद व करीब आधा दर्जन साथियों के साथ फिर आया। आरोप है कि सभी के हाथों में लोहे की रॉड, लाठी-डंडे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि आते ही सभी ने गाली-गलौज शुरू कर दी और सुलह का जिक्र करने पर हमला कर दिया। मोनिश, दानिश ने लाठी-डंडों से वार किए, जिससे रविंद्र घायल हो गए। पिटाई के बाद ठेली व सामान तोड़कर जमीन पर फेंक दिया। राहगीरों की भीड़ जुटने पर सभी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
आवेश अंसारी