{"_id":"6148dad68ebc3ed64d629027","slug":"will-give-cheap-electricity-holi-will-burn-old-bills-haridwar-news-drn39101335","type":"story","status":"publish","title_hn":"देंगे सस्ती बिजली, पुराने बिलों की जलाएंगे होली: रावत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
देंगे सस्ती बिजली, पुराने बिलों की जलाएंगे होली: रावत
विज्ञापन

गांव फेरुपुर में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में ग्रामीणों का अभिवादन स्वीकार करते पूर्व मुख्य?
- फोटो : HARIDWAR
पथरी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर लोगों को सस्ती बिजली दी जाएगी। एक दिन बिजली के पुराने बिलों को भी मंगाकर उनकी होली जला दी जाएगी ताकि लोगों के सिर से बिजली बिलों का बोझ खत्म हो सके। इसके अलावा किसानों को कर्ज मुक्त करने के लिए कृषि ऋणों को माफ कर दिया जाएगा।
पंजाब से लौटे पूर्व सीएम हरीश रावत सोमवार को तीसरे दिन कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने बादशाहपुर, धनपुरा, पदार्था और फेरुपुर में पहुंची परिवर्तन यात्रा के दौरान हुई सभाओं में कहा कि पंजाब में दलित परिवार के बेटे को मुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस ने मिसाल कायम की है। भाजपा सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है। हर घर में बेरोजगार हैं। कांग्रेस सरकार हर घर में रोजगार देने का काम करेगी। बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त है, लेकिन वह वादा करते हैं कि अगर सोनिया गांधी के सिपाही उत्तराखंड में सीएम बने तो रसोई चलाने वाली माताओं और बहनों की मदद की जाएगी, जबकि मोदी सरकार केवल महंगाई बढ़ाएगी। कहा कि कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में भाजपा का अहंकार बह जाएगा। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि परिवर्तन यात्रा में उमड़ी भीड़ से तय हो गया है कि प्रदेश से भाजपा की विदाई तय है। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, अनुपमा रावत, अर्जुन ठाकुर, धर्मेंद्र चौधरी, जगपाल सिंह सैनी, अमित सैनी, अभिमन्यु, गुरजीत सिंह लहरी, ग्रेस कश्यप, अंसारी, शादाब अली, राजीव, मूर्ति देवी, रहीश, जब्बर शौकत आदि मौजूद रहे।
----------------
मार्ग पर लगा जाम
कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा जैसे ही धनपुरा पहुंची तो धनपुरा से लेकर फेरुपुर व कटारपुर में हरिद्वार लक्सर मार्ग पर जाम लग गया। हरिद्वार से आने वाले दोपहिया वाहन चालकों को हरिद्वार लक्सर मार्ग की बजाय गांव की गलियों से होकर गुजरना पड़ा है। इससे उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
-----------
महंत नरेंद्र के देहांत पर फेरुपुर में ही किया समापन
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि के आकस्मिक निधन होने की सूचना मिलते ही कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का समापन कर दिया गया। हरिद्वार महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि जैसे ही फेरुपुर में परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि के निधन की जानकारी आई तो यात्रा का समापन कर दिया गया, जबकि यात्रा का समापन कनखल में किया जाना था। इसके कारण कनखल में कांग्रेस परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए आए शहर के कार्यकर्ताओं को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।
-----------
पंजाब से लौटकर रावत ने भरा कांग्रेसियों में जोश
शनिवार को हरिद्वार से शुरू हुई कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में पूर्व सीएम हरीश रावत शामिल नहीं हो सके थे। इससे उनकी कमी साफ दिखाई दे रही थी। सोमवार को उन्होंने पंजाब से लौटकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया। कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में लोगों की भारी भीड़ भी दिखाई दी।
विज्ञापन

Trending Videos
पंजाब से लौटे पूर्व सीएम हरीश रावत सोमवार को तीसरे दिन कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने बादशाहपुर, धनपुरा, पदार्था और फेरुपुर में पहुंची परिवर्तन यात्रा के दौरान हुई सभाओं में कहा कि पंजाब में दलित परिवार के बेटे को मुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस ने मिसाल कायम की है। भाजपा सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है। हर घर में बेरोजगार हैं। कांग्रेस सरकार हर घर में रोजगार देने का काम करेगी। बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त है, लेकिन वह वादा करते हैं कि अगर सोनिया गांधी के सिपाही उत्तराखंड में सीएम बने तो रसोई चलाने वाली माताओं और बहनों की मदद की जाएगी, जबकि मोदी सरकार केवल महंगाई बढ़ाएगी। कहा कि कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में भाजपा का अहंकार बह जाएगा। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि परिवर्तन यात्रा में उमड़ी भीड़ से तय हो गया है कि प्रदेश से भाजपा की विदाई तय है। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, अनुपमा रावत, अर्जुन ठाकुर, धर्मेंद्र चौधरी, जगपाल सिंह सैनी, अमित सैनी, अभिमन्यु, गुरजीत सिंह लहरी, ग्रेस कश्यप, अंसारी, शादाब अली, राजीव, मूर्ति देवी, रहीश, जब्बर शौकत आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
----------------
मार्ग पर लगा जाम
कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा जैसे ही धनपुरा पहुंची तो धनपुरा से लेकर फेरुपुर व कटारपुर में हरिद्वार लक्सर मार्ग पर जाम लग गया। हरिद्वार से आने वाले दोपहिया वाहन चालकों को हरिद्वार लक्सर मार्ग की बजाय गांव की गलियों से होकर गुजरना पड़ा है। इससे उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
-----------
महंत नरेंद्र के देहांत पर फेरुपुर में ही किया समापन
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि के आकस्मिक निधन होने की सूचना मिलते ही कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का समापन कर दिया गया। हरिद्वार महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि जैसे ही फेरुपुर में परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि के निधन की जानकारी आई तो यात्रा का समापन कर दिया गया, जबकि यात्रा का समापन कनखल में किया जाना था। इसके कारण कनखल में कांग्रेस परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए आए शहर के कार्यकर्ताओं को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।
-----------
पंजाब से लौटकर रावत ने भरा कांग्रेसियों में जोश
शनिवार को हरिद्वार से शुरू हुई कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में पूर्व सीएम हरीश रावत शामिल नहीं हो सके थे। इससे उनकी कमी साफ दिखाई दे रही थी। सोमवार को उन्होंने पंजाब से लौटकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया। कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में लोगों की भारी भीड़ भी दिखाई दी।
कमेंट
कमेंट X