{"_id":"691ca6e1ad5329609b02cfb5","slug":"a-joint-team-raided-illegal-private-clinics-and-the-operators-locked-them-and-fled-kotdwar-news-c-5-1-drn1086-837722-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: अवैध प्राइवेट क्लीनिकों पर संयुक्त टीम की छापेमारी, संचालक ताले लगाकर फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: अवैध प्राइवेट क्लीनिकों पर संयुक्त टीम की छापेमारी, संचालक ताले लगाकर फरार
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Tue, 18 Nov 2025 10:33 PM IST
विज्ञापन
कोटद्वार में जौनपुर स्थित अल्ट्रा साउंड सेंटर का निरीक्षण करती स्वास्थ्य विभाग व तहसील प्रशासन
विज्ञापन
अवैध प्राइवेट क्लीनिकों पर संयुक्त टीम की छापेमारी, संचालक ताले लगाकर फरार
लगातार मिल रही शिकायतों पर स्वास्थ्य व राजस्व विभाग की कार्रवाई
- तंग गलियों और खराब सड़कें बनी अभियान में बाधा, अल्ट्रासाउंड सेंटरों के निरीक्षण में नहीं मिली अनियमितता
कोटद्वार। स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को गाड़ीघाट और लकड़ीपड़ाव क्षेत्र में संचालित प्राइवेट क्लीनिकों पर छापेमारी की। कार्रवाई की सूचना मिलते ही कई क्लीनिक संचालक अपने प्रतिष्ठानों में ताला लगाकर मौके से फरार हो गए।
पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डॉ. विनय कुमार त्यागी ने बताया कि बिना पंजीकरण के चल रहे क्लीनिकों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसी आधार पर डीएम पौड़ी और सीएमओ के निर्देश पर टीम कोटद्वार क्षेत्र में छापेमारी के लिए पहुंची। टीम कई क्लीनिकों तक पहुंची, लेकिन संचालक पहले ही क्लीनिक बंद कर भाग चुके थे।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र की खराब सड़कें और क्लीनिकों का तंग गलियों में होना अभियान की सफलता में बाधक रहा। आगामी दिनों में इस कार्रवाई को व्यापक स्तर पर चलाने की तैयारी है। टीम में प्रभारी नायब तहसीलदार मनोहर सिंह नेगी, पीसीपीएनडीटी जिला कोऑर्डिनेटर आशीष रावत और पीआरडी जवान शामिल रहे।
इससे पहले सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने एसडीएम शालिनी मौर्य के साथ सात अल्ट्रासाउंड सेंटरों का निरीक्षण किया। कहीं भी अनियमितता नहीं पाई गई। डॉक्टर आशुतोष देवरानी के क्षेत्र में न होने के कारण उनकी अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर अस्पताल के सुपुर्द किया गया, ताकि उसका उपयोग कोई अन्य न कर सके। लैब निरीक्षण के दौरान भी सब कुछ सही पाया गया। संचालकों को बायो मेडिकल कचरे का निस्तारण नियमानुसार करने के निर्देश दिए गए हैं।
Trending Videos
लगातार मिल रही शिकायतों पर स्वास्थ्य व राजस्व विभाग की कार्रवाई
- तंग गलियों और खराब सड़कें बनी अभियान में बाधा, अल्ट्रासाउंड सेंटरों के निरीक्षण में नहीं मिली अनियमितता
कोटद्वार। स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को गाड़ीघाट और लकड़ीपड़ाव क्षेत्र में संचालित प्राइवेट क्लीनिकों पर छापेमारी की। कार्रवाई की सूचना मिलते ही कई क्लीनिक संचालक अपने प्रतिष्ठानों में ताला लगाकर मौके से फरार हो गए।
पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डॉ. विनय कुमार त्यागी ने बताया कि बिना पंजीकरण के चल रहे क्लीनिकों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसी आधार पर डीएम पौड़ी और सीएमओ के निर्देश पर टीम कोटद्वार क्षेत्र में छापेमारी के लिए पहुंची। टीम कई क्लीनिकों तक पहुंची, लेकिन संचालक पहले ही क्लीनिक बंद कर भाग चुके थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि क्षेत्र की खराब सड़कें और क्लीनिकों का तंग गलियों में होना अभियान की सफलता में बाधक रहा। आगामी दिनों में इस कार्रवाई को व्यापक स्तर पर चलाने की तैयारी है। टीम में प्रभारी नायब तहसीलदार मनोहर सिंह नेगी, पीसीपीएनडीटी जिला कोऑर्डिनेटर आशीष रावत और पीआरडी जवान शामिल रहे।
इससे पहले सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने एसडीएम शालिनी मौर्य के साथ सात अल्ट्रासाउंड सेंटरों का निरीक्षण किया। कहीं भी अनियमितता नहीं पाई गई। डॉक्टर आशुतोष देवरानी के क्षेत्र में न होने के कारण उनकी अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर अस्पताल के सुपुर्द किया गया, ताकि उसका उपयोग कोई अन्य न कर सके। लैब निरीक्षण के दौरान भी सब कुछ सही पाया गया। संचालकों को बायो मेडिकल कचरे का निस्तारण नियमानुसार करने के निर्देश दिए गए हैं।