{"_id":"68c2fb8990adfe59210d8ca8","slug":"a-medical-store-was-closed-after-deficiencies-were-found-kotdwar-news-c-5-1-gkp1010-786389-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: खामियां मिलने पर एक मेडिकल स्टोर को किया बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: खामियां मिलने पर एक मेडिकल स्टोर को किया बंद
विज्ञापन

विज्ञापन
कोटद्वार। प्रशासन एवं औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने शहर में संचालित कुछ मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया। इनमें पांच मेडिकल स्टोर पर खामियां पाई गईं। एक्सपायरी डेट की दवाएं मिलने और रिकॉर्ड व्यवस्थित नहीं रखने पर एक मेडिकल स्टोर संचालक को तीन दिन तक खरीद-फरोख्त बंद कर व्यवस्थाओं में सुधार की चेतावनी दी गई है।
बृहस्पतिवार दोपहर एसडीएम सोहन सिंह सैनी के नेतृत्व में तहसीलदार साक्षी उपाध्याय एवं औषधि निरीक्षक पौड़ी सीमा बिष्ट चौहान ने झंडाचौक पर संचालित तीन मेडिकल स्टोर समेत क्षेत्र में पांच मेडिकल स्टोर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इन मेडिकल स्टोर में दवाइयों के रखरखाव संबंधी व्यवस्थाएं ठीक नहीं मिलीं, कहीं रिकॉर्ड व्यवस्थित नहीं मिला, कहीं सीसीटीवी कैमरे बंद मिले, तो कहीं दवाइयां ही एक्सपायरी डेट की मिलीं। हालांकि टीम को कहीं प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री होती नहीं मिली लेकिन टीम ने कुछ महत्वपूर्ण दवाओं की बिक्री के समय बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में जानकारी की। जिसके लिए कहीं रिकॉर्ड ठीक से व्यवस्थित मिला, तो कहीं लापरवाही नजर आई।
झंडाचौक पर एक मेडिकल स्टोर पर दवाइयों के बीच एक्सपायरी डेट की दवा रखी होने, ग्राहक को दवा देने के बाद शेष बचे एक-दो टैबलेट व कैप्सूल को रखने में लापरवाही मिली। कई खामियां नजर आने पर औषधि निरीक्षक की रिपोर्ट के बाद एसडीएम ने तीन दिन के लिए मेडिकल स्टोर बंद कर दवाओं की खरीद-फरोख्त नहीं करने और खामियों को दूर करने के लिए मेडिकल स्टोर संचालक को निर्देश दिए। मेडिकल स्टोर के निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में संचालित अन्य मेडिकल स्टोर के संचालक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लग गए।

Trending Videos
बृहस्पतिवार दोपहर एसडीएम सोहन सिंह सैनी के नेतृत्व में तहसीलदार साक्षी उपाध्याय एवं औषधि निरीक्षक पौड़ी सीमा बिष्ट चौहान ने झंडाचौक पर संचालित तीन मेडिकल स्टोर समेत क्षेत्र में पांच मेडिकल स्टोर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इन मेडिकल स्टोर में दवाइयों के रखरखाव संबंधी व्यवस्थाएं ठीक नहीं मिलीं, कहीं रिकॉर्ड व्यवस्थित नहीं मिला, कहीं सीसीटीवी कैमरे बंद मिले, तो कहीं दवाइयां ही एक्सपायरी डेट की मिलीं। हालांकि टीम को कहीं प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री होती नहीं मिली लेकिन टीम ने कुछ महत्वपूर्ण दवाओं की बिक्री के समय बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में जानकारी की। जिसके लिए कहीं रिकॉर्ड ठीक से व्यवस्थित मिला, तो कहीं लापरवाही नजर आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
झंडाचौक पर एक मेडिकल स्टोर पर दवाइयों के बीच एक्सपायरी डेट की दवा रखी होने, ग्राहक को दवा देने के बाद शेष बचे एक-दो टैबलेट व कैप्सूल को रखने में लापरवाही मिली। कई खामियां नजर आने पर औषधि निरीक्षक की रिपोर्ट के बाद एसडीएम ने तीन दिन के लिए मेडिकल स्टोर बंद कर दवाओं की खरीद-फरोख्त नहीं करने और खामियों को दूर करने के लिए मेडिकल स्टोर संचालक को निर्देश दिए। मेडिकल स्टोर के निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में संचालित अन्य मेडिकल स्टोर के संचालक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लग गए।