{"_id":"68c5b0746ad637e48208297a","slug":"satpal-maharaj-expressed-condolences-gave-instructions-to-catch-the-man-eating-leopard-kotdwar-news-c-5-1-drn1020-787895-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: सतपाल महाराज ने जताई संवेदना, आदमखोर गुलदार को पकड़ने के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: सतपाल महाराज ने जताई संवेदना, आदमखोर गुलदार को पकड़ने के निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:27 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन

Trending Videos
सतपुली/कोटद्वार। लोक निर्माण मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने गुलदार के हमले में मारी गई पोखड़ा ब्लॉक के श्रीकोट निवासी चार साल की रिया पुत्री जितेंद्र सिंह के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
उन्होंने एसडीएम श्रेष्ठ गुनसोला और डीएफओ जीवन मोहन दोगड़े को आदमखोर गुलदार को पकड़ने के निर्देश दिए हैं। कहा कि इस मुश्किल घड़ी में सरकार, शासन और प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है। परिवार को हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी। वन विभाग को गांव में गश्त लगाने, पिंजड़े लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। सतपाल महाराज ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरे लगा दिए गए हैं। वन विभाग की टीम घटनास्थल एवं समीपवर्ती क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है। बताया कि वन विभाग द्वारा पीड़ित परिवार को फौरी तौर पर 1. 80 हजार रुपये धनराशि की राहत दी गयी है। शेष धनराशि भी जल्द ही दे दी जाएगी। संवाद
उन्होंने एसडीएम श्रेष्ठ गुनसोला और डीएफओ जीवन मोहन दोगड़े को आदमखोर गुलदार को पकड़ने के निर्देश दिए हैं। कहा कि इस मुश्किल घड़ी में सरकार, शासन और प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है। परिवार को हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी। वन विभाग को गांव में गश्त लगाने, पिंजड़े लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। सतपाल महाराज ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरे लगा दिए गए हैं। वन विभाग की टीम घटनास्थल एवं समीपवर्ती क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है। बताया कि वन विभाग द्वारा पीड़ित परिवार को फौरी तौर पर 1. 80 हजार रुपये धनराशि की राहत दी गयी है। शेष धनराशि भी जल्द ही दे दी जाएगी। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन