{"_id":"68c1afcd606c478ab907b5af","slug":"approval-for-ncc-unit-in-rath-mahavidyalaya-paithani-kotdwar-news-c-5-1-gkp1010-785615-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: राठ महाविद्यालय पैठाणी में एनसीसी यूनिट की मिली स्वीकृति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: राठ महाविद्यालय पैठाणी में एनसीसी यूनिट की मिली स्वीकृति
विज्ञापन

विज्ञापन
पौड़ी। राठ महाविद्यालय पैठाणी में भी छात्र-छात्राएं एनसीसी ले सकेंगे। महाविद्यालय को एनसीसी निदेशायल से 106 सीटें स्वीकृत कर दी गई हैं। महाविद्यालय से छात्र सी सर्टिफिकेट प्राप्त कर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड में सरकारी नौकरियों में लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
राठ महाविद्यालय पैठाणी के प्राचार्य डॉ. जितेंद्र कुमार नेगी ने बताया कि पिछले छह सालों से महाविद्यालय में एनसीसी यूनिट को स्थापित करने के लिए प्रयास किए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि अब महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को एनसीसी का भी लाभ मिलेगा।
डॉ. नेगी ने बताया कि युवाओं के लिए एनसीसी के माध्यम से विभिन्न प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं। पहाड़ के युवा एनसीसी का सी सर्टिफिकेट प्राप्त कर लें तो वे सीधे सर्विस सिलेक्शन बोर्ड के साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा सभी प्रकार की सरकारी सेवाओं में युवाओं को इसका सीधे तौर पर वेटेज प्रदान किया जाता है। साथ ही भारतीय सेना, एयरफोर्स, नेवी और सभी अर्द्धसैनिक बलाें में एनसीसी के सी सर्टिफिकेट प्राप्त युवाओं को विशेष छूट दी जाती है। डॉ. नेगी ने बताया कि एनसीसी के लिए पंजीकरण 11 सितंबर तक किए जा सकेंगे।

Trending Videos
राठ महाविद्यालय पैठाणी के प्राचार्य डॉ. जितेंद्र कुमार नेगी ने बताया कि पिछले छह सालों से महाविद्यालय में एनसीसी यूनिट को स्थापित करने के लिए प्रयास किए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि अब महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को एनसीसी का भी लाभ मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉ. नेगी ने बताया कि युवाओं के लिए एनसीसी के माध्यम से विभिन्न प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं। पहाड़ के युवा एनसीसी का सी सर्टिफिकेट प्राप्त कर लें तो वे सीधे सर्विस सिलेक्शन बोर्ड के साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा सभी प्रकार की सरकारी सेवाओं में युवाओं को इसका सीधे तौर पर वेटेज प्रदान किया जाता है। साथ ही भारतीय सेना, एयरफोर्स, नेवी और सभी अर्द्धसैनिक बलाें में एनसीसी के सी सर्टिफिकेट प्राप्त युवाओं को विशेष छूट दी जाती है। डॉ. नेगी ने बताया कि एनसीसी के लिए पंजीकरण 11 सितंबर तक किए जा सकेंगे।