{"_id":"6973631cf3421916cc016b88","slug":"black-flags-shown-to-assembly-speaker-ritu-khanduri-protests-held-kotdwar-news-c-49-1-sdrn1009-121282-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को दिखाए काले झंडे, प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को दिखाए काले झंडे, प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Fri, 23 Jan 2026 05:31 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हल्दूखाता तिराहे पर पहुंचे आंदोलनकारी, चिल्लरखाल-लालढांग मार्ग को एलिवेटेड बनाने की मांग
कण्वघाटी/कोटद्वार। लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग निर्माण समिति के बैनर तले क्षेत्रवासियों का चिल्लरखाल में धरना शुक्रवार को 130वें दिन भी जारी रहा। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के कण्वाश्रम दौरे की सूचना पर आंदोलनकारी हल्दूखाता चौराहे पर पहुंच गए। उन्होंने उनके काफिले को काले झंडे दिखाते हुए प्रदर्शन किया।
लालढांग मार्ग निर्माण समिति से जुडे़ पदाधिकारियों और आंदोलनकारियों ने कहा कि क्षेत्रीय जनता पिछले 130 दिनों से सड़क के लिए संघर्ष कर रही हैं। वहीं, क्षेत्रीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष धरना स्थल से दूरी बनाए हुए हैं। जनता इस मार्ग के निर्माण को धरातल पर उतारने के लिए संघर्ष कर रही है।
क्षेत्रीय विधायक और सरकार की अनदेखी के चलते क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है। सुप्रीम कोर्ट में भी मामले की सही तरीके से पैरवी नहीं हो पा रही है। जनहित में लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग निर्माण पर लगी रोक को जल्द से जल्द हटाकर एलिवेटेड सड़क बनाने का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए।
सड़क के बनने से कण्वाश्रम के साथ ही पूरे कोटद्वार का विकास होगा चेतावनी दी कि यदि जल्द रोड पर लगी रोक नहीं हटी तो आंदोलनकारी विधायक आवास का घेराव करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर पूर्व सैनिक रवींद्र सौंद, प्रवीण थापा, दीपा अधिकारी, नरेश धस्माना, पीतांबर कपटियाल, गणेश रावत, मदन बिष्ट, सीमा, पुष्पा मेहरा, प्रेमा, विनीता देवी, शोभा भंडारी, कमलेश्वरी देवी, गीता देवी, पिंकी केष्टवाल, चंदा आदि शामिल रहे।
Trending Videos
कण्वघाटी/कोटद्वार। लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग निर्माण समिति के बैनर तले क्षेत्रवासियों का चिल्लरखाल में धरना शुक्रवार को 130वें दिन भी जारी रहा। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के कण्वाश्रम दौरे की सूचना पर आंदोलनकारी हल्दूखाता चौराहे पर पहुंच गए। उन्होंने उनके काफिले को काले झंडे दिखाते हुए प्रदर्शन किया।
लालढांग मार्ग निर्माण समिति से जुडे़ पदाधिकारियों और आंदोलनकारियों ने कहा कि क्षेत्रीय जनता पिछले 130 दिनों से सड़क के लिए संघर्ष कर रही हैं। वहीं, क्षेत्रीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष धरना स्थल से दूरी बनाए हुए हैं। जनता इस मार्ग के निर्माण को धरातल पर उतारने के लिए संघर्ष कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्रीय विधायक और सरकार की अनदेखी के चलते क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है। सुप्रीम कोर्ट में भी मामले की सही तरीके से पैरवी नहीं हो पा रही है। जनहित में लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग निर्माण पर लगी रोक को जल्द से जल्द हटाकर एलिवेटेड सड़क बनाने का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए।
सड़क के बनने से कण्वाश्रम के साथ ही पूरे कोटद्वार का विकास होगा चेतावनी दी कि यदि जल्द रोड पर लगी रोक नहीं हटी तो आंदोलनकारी विधायक आवास का घेराव करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर पूर्व सैनिक रवींद्र सौंद, प्रवीण थापा, दीपा अधिकारी, नरेश धस्माना, पीतांबर कपटियाल, गणेश रावत, मदन बिष्ट, सीमा, पुष्पा मेहरा, प्रेमा, विनीता देवी, शोभा भंडारी, कमलेश्वरी देवी, गीता देवी, पिंकी केष्टवाल, चंदा आदि शामिल रहे।

कमेंट
कमेंट X