{"_id":"68caeaf84944481c01022a76","slug":"chhatrams-abhishek-and-nsuis-mohit-have-been-declared-candidates-for-vice-president-and-general-secretary-respectively-kotdwar-news-c-5-1-gkp1010-791058-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: छात्रम से अभिषेक उपाध्यक्ष व एनएसयूआई से मोहित महासचिव के प्रत्याशी घोषित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: छात्रम से अभिषेक उपाध्यक्ष व एनएसयूआई से मोहित महासचिव के प्रत्याशी घोषित
विज्ञापन

विज्ञापन

श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर में छात्रसंघ चुनाव के लिए छात्रम संगठन ने अभिषेक घिल्डियाल को उपाध्यक्ष तथा एनएसयूआई छात्र संगठन ने महासचिव पद के लिए मोहित राणा को प्रत्याशी घोषित किया है। 27 सितंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए 18 व 19 सितंबर को नामांकन होंगे।
बुधवार को छात्रम संगठन की ओर से उपाध्यक्ष पद पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष अनमोल भंडारी ने की। उन्होंने कहा कि उपाध्यक्ष पद पर लगातार छात्रम संगठन का दबदबा रहा है, अभी तक कई उपाध्यक्ष संगठन से जीत चुके हैं। उन्होंने छात्रों से चुनाव में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने की अपील की। मौके पर छात्रम से उपाध्यक्ष रहे अमन काला, रूपेश नेगी, सुजीत गैरोला, अजय पुंडीर आदि मौजूद रहे। एनएसयूआई छात्र संगठन ने महासचिव पद के लिए मोहित राणा को उम्मीदवार बनाया है। नगर के एक निजी होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज नेगी ने प्रत्याशी के नाम की घोषणा की। पूर्व महासचिव आंचल राणा ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजेश भंडारी, मयंक बहुगुणा, अंकुर बडोनी, भूमिका जोशी, शुभमदीप गोस्वामी, अनुराग घिल्डियाल, ऋषभ सिंह, प्रियांशु और अखिल राणा आदि मौजूद रहे।
बुधवार को छात्रम संगठन की ओर से उपाध्यक्ष पद पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष अनमोल भंडारी ने की। उन्होंने कहा कि उपाध्यक्ष पद पर लगातार छात्रम संगठन का दबदबा रहा है, अभी तक कई उपाध्यक्ष संगठन से जीत चुके हैं। उन्होंने छात्रों से चुनाव में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने की अपील की। मौके पर छात्रम से उपाध्यक्ष रहे अमन काला, रूपेश नेगी, सुजीत गैरोला, अजय पुंडीर आदि मौजूद रहे। एनएसयूआई छात्र संगठन ने महासचिव पद के लिए मोहित राणा को उम्मीदवार बनाया है। नगर के एक निजी होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज नेगी ने प्रत्याशी के नाम की घोषणा की। पूर्व महासचिव आंचल राणा ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजेश भंडारी, मयंक बहुगुणा, अंकुर बडोनी, भूमिका जोशी, शुभमदीप गोस्वामी, अनुराग घिल्डियाल, ऋषभ सिंह, प्रियांशु और अखिल राणा आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन