{"_id":"690c856367ee8af41405d255","slug":"emphasis-was-given-on-character-personality-and-nation-building-in-the-training-class-kotdwar-news-c-49-1-sdrn1009-119637-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: प्रशिक्षण वर्ग में चरित्र, व्यक्तित्व व राष्ट्र निर्माण पर दिया जोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: प्रशिक्षण वर्ग में चरित्र, व्यक्तित्व व राष्ट्र निर्माण पर दिया जोर
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Thu, 06 Nov 2025 04:54 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कोटद्वार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर से तीन दिवसीय प्रारंभिक वर्ग में स्वयंसेवकों को चरित्र, व्यक्तित्व एवं राष्ट्र निर्माण के लिए पंच परिवर्तन मूलभूत विधाओं का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
सरस्वती विद्या मंदिर जानकी नगर में विगत चार नवंबर से चले प्रारंभिक वर्ग के प्रशिक्षण में विभिन्न क्षेत्रों के 98 स्वयंसेवकों ने प्रतिभा किया। वर्ग अभ्यास के दौरान स्वयंसेवकों को चरित्र निर्माण, व्यक्तित्व निर्माण, राष्ट्र निर्माण, योगासन, दंत प्रशिक्षण, अनुशासन, शारीरिक व्यायाम व पंच परिवर्तन मूलभूत विधा के तहत कुटुंब प्रबोधन, समरसता, पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। बौद्धिक सत्रों में प्रांत धर्म जागरण प्रमुख नारायण का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। यह प्रशिक्षण वर्ग अधिकारी, सह जिला संघ चालक लोकपाल के मार्गदर्शन में संचालित हुआ। इस मौके पर वर्ग कार्यवाह हरीश, जिला संघ चालक विष्णु अग्रवाल, जिला प्रचारक कमल, जिला प्रचार प्रमुख अरविंद दुदपुड़ी, जिला बौद्धिक प्रमुख संदीप, मनीष, सचिन, अमित, प्रदीप गुसाईं, राकेश चमोली आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
सरस्वती विद्या मंदिर जानकी नगर में विगत चार नवंबर से चले प्रारंभिक वर्ग के प्रशिक्षण में विभिन्न क्षेत्रों के 98 स्वयंसेवकों ने प्रतिभा किया। वर्ग अभ्यास के दौरान स्वयंसेवकों को चरित्र निर्माण, व्यक्तित्व निर्माण, राष्ट्र निर्माण, योगासन, दंत प्रशिक्षण, अनुशासन, शारीरिक व्यायाम व पंच परिवर्तन मूलभूत विधा के तहत कुटुंब प्रबोधन, समरसता, पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। बौद्धिक सत्रों में प्रांत धर्म जागरण प्रमुख नारायण का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। यह प्रशिक्षण वर्ग अधिकारी, सह जिला संघ चालक लोकपाल के मार्गदर्शन में संचालित हुआ। इस मौके पर वर्ग कार्यवाह हरीश, जिला संघ चालक विष्णु अग्रवाल, जिला प्रचारक कमल, जिला प्रचार प्रमुख अरविंद दुदपुड़ी, जिला बौद्धिक प्रमुख संदीप, मनीष, सचिन, अमित, प्रदीप गुसाईं, राकेश चमोली आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन