{"_id":"694bd8b39e598141cb006601","slug":"players-from-kotdwar-won-three-gold-and-four-bronze-medals-in-dehradun-kotdwar-news-c-49-1-sdrn1009-120650-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: कोटद्वार के खिलाड़ियों ने दून में जीते तीन स्वर्ण व चार कांस्य पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: कोटद्वार के खिलाड़ियों ने दून में जीते तीन स्वर्ण व चार कांस्य पदक
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Wed, 24 Dec 2025 05:42 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कोटद्वार। देहरादून में आयोजित ताईक्वांडो चैंपियनशिप में कोटद्वार के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण व चार कांस्य पदक जीते।
सुदर्शन ताईक्वांडो एकेडमी कोटद्वार के कोच चारू संगम ने बताया कि जिला ताईक्वांडो एवं पारा ताईक्वांडो एसोसिएशन देहरादून की ओर से टचवुड स्कूल देहरादून में 22 व 23 दिसंबर को ताईक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में एकेडमी के सात खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। बालिका कैडिट वर्ग में प्रिंसिका ने अंडर-44 किग्रा. भार वर्ग में, जूनियर वर्ग में माही ने अंडर-42 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीते। सब जूनियर बालक वर्ग में अगस्त्य ने अंडर-50 किग्रा. भार वर्ग में स्वर्ण, वरेण्यम राजपूत ने अंडर-60 भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। जूनियर बालक वर्ग में प्रियांशु ने अंडर-44 किग्रा. भार वर्ग में स्वर्ण, रितिक ने अंडर-48 किग्रा. भार वर्ग में कांस्य पदक व अरनिस चमोली ने 78 किग्रा. से अधिक भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। संवाद
Trending Videos
सुदर्शन ताईक्वांडो एकेडमी कोटद्वार के कोच चारू संगम ने बताया कि जिला ताईक्वांडो एवं पारा ताईक्वांडो एसोसिएशन देहरादून की ओर से टचवुड स्कूल देहरादून में 22 व 23 दिसंबर को ताईक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में एकेडमी के सात खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। बालिका कैडिट वर्ग में प्रिंसिका ने अंडर-44 किग्रा. भार वर्ग में, जूनियर वर्ग में माही ने अंडर-42 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीते। सब जूनियर बालक वर्ग में अगस्त्य ने अंडर-50 किग्रा. भार वर्ग में स्वर्ण, वरेण्यम राजपूत ने अंडर-60 भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। जूनियर बालक वर्ग में प्रियांशु ने अंडर-44 किग्रा. भार वर्ग में स्वर्ण, रितिक ने अंडर-48 किग्रा. भार वर्ग में कांस्य पदक व अरनिस चमोली ने 78 किग्रा. से अधिक भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। संवाद

कमेंट
कमेंट X