{"_id":"68179bda836e508b3609fbab","slug":"police-caught-two-drug-smugglers-with-1832-grams-of-smack-kotdwar-news-c-5-1-gkp1010-681513-2025-05-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: पुलिस ने 18.32 ग्राम स्मैक के साथ दो नशा तस्करों को पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: पुलिस ने 18.32 ग्राम स्मैक के साथ दो नशा तस्करों को पकड़ा
विज्ञापन


Trending Videos
कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने बीईएल रोड पर चेकिंग के दौरान 18.32 ग्राम स्मैक के साथ दो नशा तस्करों को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में पौड़ी जेल भेज दिया गया है।
कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि रविवार को उनके व सीआईयू के प्रभारी उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बीईएल रोड मंडी तिराहा के पास बाइक पर सवार दो युवकों के कब्जे से 18.32 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पूछताछ में पकड़े गए दोनों युवकों की पहचान रिजवान निवासी झूलापुल स्टेडियम काॅलोनी व हिमांशु निवासी लकड़ी पड़ाव कोटद्वार के रूप में हुई। पुलिस टीम दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले आई और उनके खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस टीम आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। कोतवाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह यूपी के बरेली स्थित गंगापुर चौक से कम दामों में यह स्मैक कोटद्वार मंगवाते है और फिर वह इसे कालेज के बच्चों, ड्राइवरों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि रविवार को उनके व सीआईयू के प्रभारी उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बीईएल रोड मंडी तिराहा के पास बाइक पर सवार दो युवकों के कब्जे से 18.32 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में पकड़े गए दोनों युवकों की पहचान रिजवान निवासी झूलापुल स्टेडियम काॅलोनी व हिमांशु निवासी लकड़ी पड़ाव कोटद्वार के रूप में हुई। पुलिस टीम दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले आई और उनके खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस टीम आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। कोतवाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह यूपी के बरेली स्थित गंगापुर चौक से कम दामों में यह स्मैक कोटद्वार मंगवाते है और फिर वह इसे कालेज के बच्चों, ड्राइवरों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते हैं।
कमेंट
कमेंट X