{"_id":"681ce50e81202393e10ca666","slug":"five-roadways-buses-that-went-for-the-char-dham-yatra-returned-within-a-week-kotdwar-news-c-5-1-gkp1010-684877-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: एक सप्ताह में ही लौट आईं चारधाम यात्रा पर गईं पांच रोडवेज बसें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: एक सप्ताह में ही लौट आईं चारधाम यात्रा पर गईं पांच रोडवेज बसें
विज्ञापन


Trending Videos
विज्ञापन
Trending Videos
कोटद्वार। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 30 अप्रैल के बाद जोर-शोर से शुरू हो गई। उत्तराखंड परिवहन निगम ने चारधाम यात्रा पर देशभर से आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बेहतर परिवहन सेवाएं तो जुटाईं, लेकिन फिलहाल तीर्थ यात्रियों की संख्या काफी कम होने पर रोडवेज डिपो को बसें वापस भेजी जा रही हैं।
अक्तूबर 2024 में उत्तराखंड शासन ने कोटद्वार रोडवेज डिपो को 9 नई बीएस-6 बसें मुहैया कराई थीं। इन बसों को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों से कनेक्ट करते हुए सीधे दिल्ली से जोड़ा गया था। चारधाम यात्रा पर फिट बसों को भेजने की उत्तराखंड परिवहन निगम की गाइड लाइन का पालन करने हुए कोटद्वार रोडवेज डिपो से गत सप्ताह एक-एक कर नौ नई बीएस-6 बसें ऋषिकेश भेजी गई थीं।
चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के बड़ी गिनती में पंजीकरण कराने से परिवहन निगम ने परिवहन व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए उत्तराखंड के प्रमुख डिपो से फिट बसों को मंगाया था। महज एक हफ्ते में ही नौ में से पांच बसों को वापस कोटद्वार भेज दिया गया है। अब इन बसों को पूर्ववत निर्धारित रूट पर भेजा जाने लगा है। वहीं, चार बसें अभी ऋषिकेश में ही हैं। जिन्हें चारधाम यात्रा रूट के लिए शेड्यूल किया जा रहा है।
.
इन रूटों से हटाई गई थीं बसें
कोटद्वार से दिल्ली
पौड़ी से दिल्ली
त्रिपालीसैंण से दिल्ली
बीरोंखाल से दिल्ली
श्रीनगर से दिल्ली
.
ये माने जा रहे कम संख्या के कारण
मौसमविदों द्वारा मौसम को लेकर दी जा रही चेतावनी
भारत व पाकिस्तान के बीच युद्ध को लेकर बढ़ता तनाव
.
- बोले एआरएम
फिलयाल यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए यात्रा से वापस लौटी रोडवेज बसों को कोटद्वार से रूट पर भेजा जा रहा है। बसों की समय पर उपलब्धता के प्रति मुख्यालय को आश्वस्त किया गया है। -अनुराग पुरोहित, एआरएम, कोटद्वार
अक्तूबर 2024 में उत्तराखंड शासन ने कोटद्वार रोडवेज डिपो को 9 नई बीएस-6 बसें मुहैया कराई थीं। इन बसों को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों से कनेक्ट करते हुए सीधे दिल्ली से जोड़ा गया था। चारधाम यात्रा पर फिट बसों को भेजने की उत्तराखंड परिवहन निगम की गाइड लाइन का पालन करने हुए कोटद्वार रोडवेज डिपो से गत सप्ताह एक-एक कर नौ नई बीएस-6 बसें ऋषिकेश भेजी गई थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के बड़ी गिनती में पंजीकरण कराने से परिवहन निगम ने परिवहन व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए उत्तराखंड के प्रमुख डिपो से फिट बसों को मंगाया था। महज एक हफ्ते में ही नौ में से पांच बसों को वापस कोटद्वार भेज दिया गया है। अब इन बसों को पूर्ववत निर्धारित रूट पर भेजा जाने लगा है। वहीं, चार बसें अभी ऋषिकेश में ही हैं। जिन्हें चारधाम यात्रा रूट के लिए शेड्यूल किया जा रहा है।
.
इन रूटों से हटाई गई थीं बसें
कोटद्वार से दिल्ली
पौड़ी से दिल्ली
त्रिपालीसैंण से दिल्ली
बीरोंखाल से दिल्ली
श्रीनगर से दिल्ली
.
ये माने जा रहे कम संख्या के कारण
मौसमविदों द्वारा मौसम को लेकर दी जा रही चेतावनी
भारत व पाकिस्तान के बीच युद्ध को लेकर बढ़ता तनाव
.
- बोले एआरएम
फिलयाल यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए यात्रा से वापस लौटी रोडवेज बसों को कोटद्वार से रूट पर भेजा जा रहा है। बसों की समय पर उपलब्धता के प्रति मुख्यालय को आश्वस्त किया गया है। -अनुराग पुरोहित, एआरएम, कोटद्वार
कमेंट
कमेंट X