सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Kotdwar News ›   Resentment is growing among the residents due to the increase in lead rent in the cantonment area

Kotdwar News: छावनी क्षेत्र में लीड रेंट की बढ़ोतरी से क्षेत्रवासियों में पनप रहा आक्रोश

Dehradun Bureau देहरादून ब्यूरो
Updated Thu, 11 Sep 2025 10:08 PM IST
विज्ञापन
Resentment is growing among the residents due to the increase in lead rent in the cantonment area
विज्ञापन
लैंसडौन। छावनी क्षेत्र के लीज भवनों की लीज रेंट में हुई बढ़ोतरी से छावनी क्षेत्र के लीजधारकों में रोष व्याप्त है। छावनी परिषद ने लोगों को एक वर्ष पूर्व लीज रेंट में बढ़ोतरी की धनराशि जमा करने के नोटिस जारी किए थे। कुछ लीजधारकों ने बढ़ी दर की धनराशि जमा कर दी थी, लेकिन अधिकांश लीज धारकों ने अब तक धनराशि जमा नहीं की है।
loader
Trending Videos

लीज धारकों देवेंद्र वर्मा ने बताया कि उनकी दो प्रॉपर्टी में से एक प्रॉपर्टी की लीज 11 रुपये वार्षिक थी, जो बढ़ाकर 5.85 लाख रुपये वार्षिक लीज रेंट का निर्धारण किया गया है, जबकि दूसरी प्रॉपर्टी का लीज रेंट 23 रुपये वार्षिक से बढ़ाकर 29 हजार रुपये वार्षिक किया गया है। अनूप जोशी ने बताया कि उनकी वार्षिक लीज में कई सौ गुना वृद्धि कर वार्षिक लीज रेंट का निर्धारण 1,85,250 रुपये किया गया है। नगर की व्यापारिक गतिविधियां चौपट हो गई हैं। सरकारी कार्यालय धीरे-धीरे खिसकने से व्यापार पर इसका असर पड़ा है। उनका कहना है कि छावनी परिषद की ओर से इन स्थितियों में लीज रेंट में की गई बढ़ोतरी जनहित के विपरीत है।
विज्ञापन
विज्ञापन




वहीं, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. एसपी नैथानी ने लीज निर्धारण नीति को जनविरोधी बताते हुए इसका विरोध किया है। उनका कहना है की लैंसडौन बाजार की तुलना मुंबई के हिसाब से कर लीज का निर्धारण किया गया है। चौपट होते व्यापार से लोग पहले ही आर्थिक मार से जूझ रहे हैं। उन्होंने रक्षा मंत्रालय से लीज रेंट में की गई बढ़ोतरी को वापस कर पूर्व की तरह लीज निर्धारण करने की गुहार लगाई है।


रक्षा मंत्रालय से मिले निर्देशों के तहत लैंसडौन सदर बाजार स्थित लीज भवन की प्रति 10 वर्गमीटर की लीज का निर्धारण 24.20 रुपये एवं अन्य जगहों पर स्थित भवनों के लीज रेंट का निर्धारण अलग अलग किया गया है। -मोहम्मद साकिब आलम, मुख्य अधिशासी अधिकारी, छावनी परिषद लैंसडौन।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed